भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच कल 1:30 बजे से कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाएगा. भारत पहले मैच में श्रीलंका को 67 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. अगर भारत दूसरा मैच भी जीत जाता है तो वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी. दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा बदलाव करने वाले है.
इस गेंदबाज को करेंगे टीम में शामिल
दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मौका देने वाले है. पहले मैच में भारतीय स्पिनर द्वारा साधारण प्रदर्शन किया गया था जिसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट यह सख्त फैसला ले सकता है. आप से बता दें कि कुलदीप यादव अंतिम बार बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलते हुए दिखे थे. उस मैच में कुलदीप यादव ने 8 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था.
कुलदीप यादव ने अपने कैरियर में दो-दो हैट्रिक लेकर शानदार प्रदर्शन किया है. दिलचस्प बात यह भी है कि कुलदीप यादव ने ईडेन गार्डेन में ही अपनी पहली हैट्रिक ली थी. कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए मैथ्यू वेड, एश्टन एगर और पैट कमिंस को आउट कर वनडे में अपनी पहली हैट्रिक ली थी.
पहले वनडे मे स्पिन थी साधारण
पहले मैच से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि भारतीय स्पिनर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बहुत परेशान करने वाले है. लेकिन पहले मैच में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल ने कुछ ख़ास प्रभावित नही कर सके.
जहाँ एक तरफ युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 58 रन देते हुए सिर्फ एक विकेट प्राप्त किया. वहीं दूसरी तरफ अक्षर पटेल ने भी 10 ओवर में 58 खर्च किए और एक भी विकेट नही चटका सके.
दूसरे वनडे के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक.
ALSO READ:ईशान किशन, शुभमन गिल और रोहित शर्मा में कौन करेगा दूसरे वनडे में पारी की शुरुआत, इन 2 खिलाड़ियों के नाम पर लगी फाइनल मुहर
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 10 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, गुवाहाटी
दूसरा वनडे मैच, 12 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, कोलकाता
तीसरा वनडे मैच, 15 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, तिरुवनंतपुरम
ALSO READ: “चेतन शर्मा को प्रेस कांफ्रेंस कर सारी सच्चाई बतानी चाहिए” पूर्व भारतीय कप्तान ने ईशान किशन को ड्राप किए जाने के बाद BCCI को लगाई फटकार