गौतम गंभीर: साल 2011 भारतीय क्रिकेट जगत के लिए एक यादगार और ऐतिहासिक साल है। उस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने 28 सालों का इंतज़ार खत्म करते हुए क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीता था। भारत ने उस साल विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका की टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी थी।
उस मैच में भारत की ओर से गौतम गंभीर ने 97 रनों की पारी खेली थी। वें महज 3 रन से शतक बनाने से चूक थे। अब गौतम गंभीर ने 12 साल बाद उस पारी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
गौतम गंभीर ने किया बड़ा खुलासा
गौतम गंभीर इस समय चल रही भारत और श्रीलंका की एकदिवसीय सीरीज में स्टार स्पोर्ट्स के लिए काॅमेंट्री कर रहे हैं। वें पहले वन-डे मैच में जतिन संप्रू के काॅमेंट्री कर रहे थे। जहां साल 2011 क्रिकेट विश्व कप की यादें ताजा की जा रही थी। गौतम गंभीर ने उस मैच में खेली 97 रनों की पारी को याद किया।
गौतम गंभीर ने कहा,
“उस दौरान एमएस धोनी बहुत मददगार थे, क्योंकि वो चाहते थे कि मैं शतक बनाऊं। वो हमेशा चाहते थे कि मैं शतक बनाऊं। उन्होंने मुझे ओवरों के बीच में भी कहा कि ‘अपना शतक बनाओ, अपना समय लो और इसमें जल्दबाजी मत करो। अगर जरूरत पड़ी तो मैं रनरेट में तेजी ला सकता हूं।”
ALSO READ: 379 रन बना Prithvi Shaw ने रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी में आज तक ये कारनामा नहीं कर सके हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा
गंभीर ने नहीं मानी सलाह
लेकिन उस मैच में एम एस धोनी की सलाह का उस समय गौतम गंभीर पर कोई असर नहीं पड़ा और वो 97 रन पर आउट हो गए और उनके आउट होने के बाद युवराज सिंह ने बाद में फिनिशिंग टच दिया। वहीं, गंभीर के बाद धोनी ने भी नाबाद 91 रनों की पारी खेली और लांग ऑन के ऊपर से विजयी छक्का लगाकर भारत को छह विकेट से जीत दिला दी।
इस जीत के साथ भारत ने 28 साल के विश्व कप के इंतजार को खत्म किया। उस मैच में 91 रनों की पारी खेलने वाले एम एस धोनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। जबकि टूर्नामेंट में आलराउंड प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला।
अब इस साल भी भारत में क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी भारत करने जा रहा है। भारतीय टीम इस साल भी साल 2011 के इतिहास को दोहराना चाहेंगे।
ALSO READ: Shakib Al Hasan ने फिर दिखाई दादागिरी, चप्पल पहनकर मैदान में पहुंचे, अंपायर से करने लगे बहस