भारतीय टीम ने साल 2023 में एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी शुरूआत एक धमाकेदार जीत के साथ कर दी है। भारतीय टीम ने पहले मैच में श्रीलंका की टीम को 67 रनों से शिकस्त दे दी थी। टीम ने इस जीत के साथ ही तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब सीरीज़ का अगला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
इस मैच में भारतीय टीम इस ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकती है। आईये नजर डालते हैं इस ओपनिंग जोड़ी पर।
1.रोहित शर्मा
भारत और श्रीलंका के बीच गुरूवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाने वाले मुकाबले में भारत की ओर से एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा ने पिछले एकदिवसीय मैच में शानदार 83 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वें अपने करियर का 30वां शतक लगाने से महज 17 रन से चूक गए थे।
रोहित शर्मा अब दूसरे एकदिवसीय मैच में शतक लगाना चाहेंगे। उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय शतक साल 2020 में बेंगलुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। तब से अब तक वें भारत की ओर एकदिवसीय क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।
ALSO READ:गौतम गंभीर ने अपनी 97 रनों की पारी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों नहीं बना पाया था विश्व कप 2011 फाइनल में शतक
2. शुभमन गिल
कोलकाता में दूसरे एकदिवसीय मैच में एक बार फिर शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने पहले एकदिवसीय मैच में पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ 143 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। वें 70 रन बनाकर आउट हो गए थे।
शुभमन गिल ने 116 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। वें दूसरे वनडे मैच में भी अपने फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। शुभमन भी पहले वनडे मैच में 30 रन से अपने शतक से चूक गए थे। लेकिन दूसरे वनडे मैच में वें भी शतक जड़कर इतिहास रचना चाहेंगे।
ALSO READ: शुभमन गिल ने बताया क्यों दोहरा शतक जड़ने के बाद ईशान किशन की जगह उनको मिला मौका