कल ख़बर आई थी कि टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए है. आज एक और ख़बर आ रही है जिससे बुमराह के फैंस को और इंतजार करना पड़ सकता है. ख़बर है कि जसप्रीत बुमराह श्रीलंका सीरीज से तो बाहर हैं ही साथ ही न्यूजीलैंड सीरीज से भी वह पूरी तरह से बाहर हो जाएंगे. और ख़बर यह भी है कि जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट से भी बाहर होना पड़ सकता है.
क्यों जसप्रीत बुमराह हो रहे हर एक सीरीज से बाहर
ईएसपीएन क्रिकइंफो के रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया गया कि जसप्रीत बुमराह श्रीलंका सीरीज से दो दिन पहले तक फिट थे. लेकिन बीते रविवार को उनको एक बार फिर से पीठ में दर्द महसूस हुआ जिससे वह फिर से चेकअप कराने गए. जब लंबे समय तक बुमराह की चोट गंभीर बनी रही तो उनको श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर कर दिया गया. अब जब पूरी चेकअप कम्प्लीट हो गई है तो पता चला है कि बुमराह को फिट होने में तीन हफ्ते का समय लगेगा.
ऐसे में बुमराह को न्यूजीलैंड सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर होना पड़ेगा. आप से बता दें कि पीठ की चोट के वजह से जसप्रीत बुमराह को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है. इसी चोट के वजह से बुमराह को एशिया कप और टी20 विश्व कप से दूर रहना पड़ा था.
ALSO READ: जडेजा ने किया खुलासा विराट कोहली को कप्तान नहीं बनाना चाहती थी BCCI, इस दिग्गज के कहने पर सौंपी गई थी कप्तानी
रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की वापसी पर कही ये बात
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब कप्तान रोहित शर्मा से जसप्रीत बुमराह के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि,
‘बुमराह के साथ दुर्भाग्यवश घटना हुई. उन्होंने एनसीए में पूरे समय कड़ी मेहनत की. जब वो अपनी पूरी फिटनेस हासिल करने के करीब थे, गेंदबाजी वगैरह शुरू कर दी थी. तो मेरे ख्याल से आखिरी दो दिनों में यह घटना हुई, जहां वो अपनी पीठ में जकड़न को लेकर शिकायत करते हुए नजर आए. यह गंभीर नहीं है. जब बुमराह कुछ कहता है तो हमें उसे लेकर काफी एहतियात रखनी पड़ी है. मेरे ख्याल से हमें उनका ख्याल रखने की जरुरत है.’
ALSO READ: बीसीसीआई ने क्यों नहीं किया जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की घोषणा, वजह आई सामने