“IPL के लिए अब संन्यास ले ही ले तू” , देश के लिए खेलने से जसप्रीत बुमराह ने फिर किया इंकार, तो भड़के फैंस ने बूम बूम के साथ BCCI को सुनाई खरी-खोटी

1 min


0

चंद रोज पहले जसप्रीत बुमराह का सलेक्शन श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में हो गया था. लेकिन अब ख़बर आ रही कि एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर कर दिया गया है. जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के वजह से बार-बार भारतीय टीम से बाहर हो रहे हैं.
बुमराह क्यों हुए सीरीज से ठीक पहले बाहर
बीसीसीआई ने विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को मद्देनजर रखते हुए जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर किया है. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज़ के अनुसार, इस सीरीज़ में बुमराह को ना खिलाने का फैसला नेशनल किकेट अकेडमी के स्टाफ की सलाह पर लिया गया है. इस फैसले में ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज़ और विश्व कप के शेड्यूल का भी रोल है. इससे पहले बीसीसीआई ने अपने प्रेस रिलीज में कहा था कि,
‘ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने पेसर जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली मास्टरकार्ड तीन मैच की वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया है.’
बीसीसीआई के इस दोहरा बर्ताव पर क्रिकेट फैंस बहुत गुस्सा हैं और उनका गुस्सा सोशल मीडिया पर साफ झलक रहा है.
फैंस हैं नाराज

Yes fitness jarori uski bhai.Ek adh international se kya jayegaIPL me fit hona chaiye 14 matches hai wha
World ki best league hai har year accha khasa amount milta hai , why not ye fit rahe IPL ke liye
— Ajeet Chaudhary (@ajeet_ch2022) January 9, 2023

फिर लाए क्यों थे बेन स्टोक्स
— 𝐀𝐖𝐀𝐈𝐒 (@savage_awais) January 9, 2023

They want him to play in IPL directly now
— sergio (@69without9) January 9, 2023

Can’t take any chances with IPL season coming up
— अमित ਅਮਿਤ (@DesiOptimystic) January 9, 2023

Jasprit Bumrah will not play in the ODI vs Sri Lanka as Ambani decided not to rush him as he is an important part of the MI. (Source – Cricbuzz)
— Fleming FC (@wtfcsk) January 9, 2023

*rohit decided to save him for ipl
— duke (@zerocares___imo) January 9, 2023

Expected.
Ambani can’t let him risk in these series so near to IPL.
I was surprised when he was picked
— Professor samuel oak (@prof_oak123) January 9, 2023

ALSO READ: “ये उस समय की बात थी, अब वो दोबारा ऐसा नहीं कर सकते” हरिस रउफ ने कहा अब विराट कोहली दोबारा वैसे छक्के नहीं मार सकते
 बुमराह हैं भारत के सबसे प्रमुख गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) ने अभी तक भारत के लिए भारत के 30 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उनके नाम 128 विकेट दर्ज है. एकदिवसीय क्रिकेट में बुमराह ने 71 मैचों में 121 विकेट चटकाए है. और क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट टी-20 में बुमराह के नाम 70 विकेट दर्ज हैं.
जसप्रीत बुमराह, आईपीएल की खोज हैं. घरेलू क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) का इतना नाम नही था, लेकिन जैसे ही जसप्रीत बुमराह मुंबई के तरफ से खेलने लगे वह विश्व भर में हिट हो गए.
मुबंई इंडियंस में रहते हुए उनको यार्कर किंग लसिथ मलिंगा का साथ मिला, जहां वह भी यार्कर करना सीख गए, जिससे जसप्रीत इस समय विश्व के सबसे बड़े गेंदबाज बन गए हैं.
ALSO READ: ‘अच्छा हुआ वह भारतीय है, पाकिस्तानी होता तो….’ सूर्या के कंधे पर रख पाकिस्तानी कप्तान ने PCB पर साधा निशाना


Like it? Share with your friends!

0

Comments

comments

Choose A Format
Personality quiz
Series of questions that intends to reveal something about the personality
Trivia quiz
Series of questions with right and wrong answers that intends to check knowledge
Poll
Voting to make decisions or determine opinions
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals
List
The Classic Internet Listicles
Countdown
The Classic Internet Countdowns
Open List
Submit your own item and vote up for the best submission
Ranked List
Upvote or downvote to decide the best list item
Meme
Upload your own images to make custom memes
Video
Youtube and Vimeo Embeds
Audio
Soundcloud or Mixcloud Embeds
Image
Photo or GIF
Gif
GIF format