भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इसके साथ ही टीम इंडिया में विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों ने वापसी कर ली है. वहीं पहले ही मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बल्ले से धुआंधार शतकीय पारी खेलकर एक बार फिर हर किसी को हैरान कर दिया. सबसे शानदार बात यह है कि उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
कोहली ने लगाया अपने करियर का 73 वां शतक
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुरुआत धीमी की. उन्होंने भारतीय सरजमीं पर अपना 20वां शतक जड़ दिया. विराट कोहली ने केवल 80 गेंदों पर शतक लगाया है. यह कमाल उन्होने ब्रेक के बाद आने पर किया है जो कई खिलाड़ियों के बस की नहीं होती है.
यही वजह है कि एक बार फिर वह सुर्खियों में छा गए हैं. इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप में शतक लगाया था जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में कमाल कर दिया हैं.
सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर एक बहुत बड़े रिकॉर्ड की बराबरी इस वक्त विराट कोहली (Virat Kohli) ने कर ली है. दरअसल घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तेंदुलकर 20 शतक के साथ सबसे टॉप पर हैं.
जहां विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शतक लगाकर इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अगर विराट कोहली एक और शतक लगाते हैं, तो वहीं इस मामले में सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल सकते हैं.
ALSO READ:IND vs SL: 373 रन बनाने के बाद भी भारत को करना पड़ता शर्मनाक हार का सामना, रोहित शर्मा की ये छोटी सी गलती डूबा सकती थी टीम इंडिया की लुटिया
टॉस जीतकर श्रीलंका ने चुनी गेंदबाज़ी
भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मुकाबले के पहले दिन श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जहां बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है.
आपको बता दें कि 12 जनवरी को श्रीलंका के साथ दूसरा वनडे और 15 जनवरी को तीसरा वनडे खेला जाएगा जिसके बाद सीरीज की समाप्ति हो जाएगी.
ALSO READ:आइसलैंड ने चुनी पाकिस्तान की आल टाइम सर्वश्रेष्ठ इलेवन, बाबर आजम को दिया पानी पिलाने का काम