बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं, हाल ही में कंगना रनौत लॉकअप शो लेकर आईं थीं, जो काफी विवादित रहा था। कंगना रनौत के लॉकअप शो में एक से बढ़कर एक कंटेंट्स के रियल लाइफ से जुड़े बड़े-बड़े खुलासे किए थे।
हाल ही में एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने एक बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का काला सच बताया है, उन्होंने कहा कि एक डायरेक्टर ने मुझे प्रेग्नेंट करके छोड़ दिया था, जिसके बाद उन्हें अबॉर्शन करवाना पड़ा। आइए जानते हैं पूरा सच।
एक मशहूर डायरेक्टर ने कर दिया प्रेग्नेंट
.@manizhe ke secret revelation se hua #LockUpp emotional.
Watch the Judgement Day episode streaming tonight at 10:30 pm
Play the @LockuppGame now. pic.twitter.com/R7jGtL0tbc
— ALTBalaji (@altbalaji) April 10, 2022
लॉकअप का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंदाना करीमी एक डायरेक्टर का काला सच बताते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल कंगना ने जब सीक्रेट शेयर करने के लिए कहा तो सबसे पहले मंदाना करीमी ने बजर दबाया था, और अपनी जिंदगी से जुड़ा एक काला सच बताती हैं।
उन्होंने कहा,
“जब मैंने अपने पति गौरव गुप्ता से तलाक ले लिया उसके बाद में काफी डिप्रेशन से जूझ रही थी। जिसके बाद मेरा सीक्रेट रिलेशनशिप बन गया। मैंने जाने-माने डायरेक्टर के साथ संबंध बना लिया जो हमेशा महिलाओं के अधिकारों की बात करते रहते हैं। वह शख्स लोगों के लिए प्रेरणा भी है। हमने बच्चे की प्लानिंग तक कर ली थी, लेकिन जब ऐसा हुआ तो उस इंसान ने मुझे धोखा दे दिया और वह पीछे हट गया, उसने सब कुछ खत्म कर दिया,जिसके बाद मुझे बहुत बड़ा कदम उठाना पड़ा।”
ALSO READ: केकेआर ने अपने ही पैरो पर मारी कुल्हाड़ी, इस खिलाड़ी को रिलीज करना शाहरुख खान की टीम की सबसे बड़ी गलती, अब गेंद से बरपा रहा कहर
कराना पड़ गया अबॉर्शन
It should be Anuragh kashyap!
1.He is separated 2.He do have a child3.There was a case against him during lockdown4.He is self made man5. Mandana worked with him during lockdown/ she considers him her saviour as per 2020 article of her own!
— Curious D sha! (@D_D_shenoy) April 10, 2022
आपको बता दें मंदाना करीमी ने कहा कि
“एक मशहूर डायरेक्टर के साथ मेरा संबंध बन गया और हम लोगों ने सेटल होने का फैसला कर लिया, जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो वह घबरा गया और हमें धोखा देकर चला गया। वह अपनी बात से पीछे हट गया, जिसके बाद मुझे अबाॅर्शन करवाना पड़ा।”
यह सब कहते कहते मंदाना करीमी फूट-फूट कर रोने लगी। मंदाना करीमी का दर्द सुनकर सभी की आंखों में आंसू आ गए। आपको बता दें मंदाना करीमी की शादी बिजनेसमैन गौरव गुप्ता के साथ हुई थी, लेकिन कुछ सालों बाद मंदाना करीमी और गौरव गुप्ता का तलाक हो गया।
ALSO READ: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बेबी गर्ल को दिया इतना क्यूट नाम, सुनकर दादी नीतू कपूर की आँखों से निकल आए आंसू