लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ ने रणजी ट्राॅफी में तेजतर्रार दोहरा शतक जड़कर बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है. असम के खिलाफ खेलते हुए पृथ्वी शाॅ ने दिन का खेल खत्म होने तक 240 रन बना लिए हैं. क्रीज पर पृथ्वी शाॅ के साथ अजिंक्य रहाणे 73 रन बनाकर मौजूद है.
पृथ्वी शॉ ने ठोका दोहरा शतक
इस मैच में असम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ ने शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है. पृथ्वी ने 283 गेंदो में 33 चौके और एक छक्के की मदद से 240 रन बना लिए है. पृथ्वी के साथ क्रीज पर इस समय कप्तान अजिंक्य रहाणे मौजूद है. रहाणे ने भी बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 140 गेंदो में 5 चौके की मदद से 73 रनों की पारी खेली. मुबंई के लिए प्लस प्वाइंट यह है कि पृथ्वी शाॅ और अजिंक्य रहाणे दोनों ही नाबाद है. दिन का खेल खत्म होने तक मुबंई का स्कोर 397 रन पर दो विकेट था.
पृथ्वी शॉ का चयनकर्ताओं पर बड़ा आरोप
टीम में सलेक्शन ना होने पर पृथ्वी शॉ के हवाले से मिड-डे ने कहा था,
‘मैं निराश हूं. मैं रन बना रहा हूं, कड़ी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन मौका नहीं मिल रहा है. मगर ठीक है. जब राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को महसूस होगा कि मैं तैयार हूं, तो वो मुझे मौका देंगे. मुझे जो भी मौका मिलेगा, मैं उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और अपनी फिटनेस को उच्च स्तर पर बनाकर रखूंगा.’
ALSO READ:भारत-श्रीलंका पहले वनडे के बीच आई बुरी खबर, रोहित शर्मा के सबसे करीबी सदस्य ने दुनिया को कहा अलविदा, पत्नी रितिका का रो-रोकर बुरा हाल
पृथ्वी शाॅ के साथ हुआ धोखा
बीसीसीआई के चीफ सलेक्टर चेतन शर्मा ने पृथ्वी शाॅ पर कहा था कि,
‘हम मूल रूप से पृथ्वी को देख रहे हैं, हम लगातार पृथ्वी के संपर्क में हैं, वह अच्छा कर रहा है. उनके साथ कुछ भी गलत नहीं है. बात यह है कि जो खिलाड़ी पहले से खेल रहे हैं और जो प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें उनके मौके मिले हैं. उन्हें [पृथ्वी शॉ] निश्चित रूप से मौका मिलेगा. चयनकर्ता उनके साथ लगातार संपर्क में हैं, उनसे बात कर रहे हैं, वह अच्छा कर रहे हैं और उन्हें बहुत जल्द मौके मिलेंगे.’
ALSO READ: हवा में उछल कर शेर की तरह मारी दहाड़, फिर हवा में बल्ला उठा VIRAT KOHLI ने किया कुछ ऐसा जीता 130 करोड़ भारतीयों का दिल