पहले के वक्त और अब में बहुत फर्क आ चुका है। वैसे तो फर्क बहुत सी चीजों का आया है लेकिन यहां हम बात मनोरंजन की कर रहे हैं। पहले मनोरंजन के लिए रेडियो और टीवी थे। टीवी पर फिल्में और सीरियल्स आते थे जिससे दर्शकों का मनोरंजन होता था लेकिन बदलते वक्त के साथ अब लोगों के मनोरंजन का जरिया भी बदल चुका है। अब लोग सिर्फ फिल्मों और सीरियल्स का मजा ही नहीं लेते बल्कि उन्हें वेब सीरीज में भी काफी दिलचस्पी है।
पिछले कुछ सालों से लोगों के बीच वेब सीरीज देखने का क्रेज काफी बढ़ चुका है। इसके कंटेंट भी लोगों को काफी पसंद आते हैं। वेब सीरीज में टीवी और फिल्म दोनों का मजा मिलता है। हालांकि यहां पर वो कंटेंट भी दिखा दिया जाता है जिसे टीवी पर नहीं दिखा सकते। ऐसे में बहुत सी एडल्ट सीरीज को भी काफी बढ़ावा मिला है। हाल ही में प्राइम शॉट की नई वेब सीरीज है जिसके सीन्स ने लोगों के बीच हंगामा मचा दिया है।
प्राइम शॉट की इस सीरीज ने फैंस के बीच मचाया हंगामा: इन दिनों प्राइम शॉट की एक वेब सीरीज किस मिस फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। इस सीरीज में आयशा कपूर मुख्य भूमिका निभा रही हैं। आप चाहें तो प्राइम शॉट पर किस मिस के एपिसोड फ्री में देख सकते हैं। ये सीरीज जल्द ही प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस सीरीज की कहानी फ्लर्टिंग पर आधारित है। प्राइम शॉट की कुछ वेब सीरीज जैसे सील 4, हाय गर्मी और ऐसी की तैसी को फैंस का भरपूर प्यार मिला है।
किस मिस का पहला सीजन इसी साल रिलीज होने वाला है। ये सीरीज जून के महीने में दर्शकों के सामने होगी। ये एक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज होने वाली है। किस मिस का टीजर देखकर ही दर्शक इसके फैन बन चुके हैं और बेसब्री से इस सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज के छोटे से ही सीन ने फैंस के बीच दिलचस्पी पैदा कर दी है। किस मिस में आयशा कपूर अशमान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। इस सीरीज की कहानी आयशा और अशमान के फ्लर्ट पर आधारित है जिसमें दो लोग एक दूसरे से हंसी मजाक करते हुए एक दूसरे के करीब आ जाते हैं। दोनों की केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है।
जून में रिलीज होगी आयशा कपूर की किस मिस: बता दें कि कूलमूवीज, रीमैक्सएचडी, देसीफ्लिक्स और ड्रॉपमजा कुछ ऐसे गैरकानूनी वेबसाइट्स हैं दो ओटीटी को टार्गेट कर रही हैं। ऐसे में किसी भी वेबसीरीज को आप उसकी ऑफिशियल वेब साइट पर ही देखें।दिलचस्प है कि भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म का काफी चलन है जिसमें ढेर सारी बोल्ड सीन और अडल्ट कंटेंट देखने को मिलते हैं।
इससे पहले भी कई तरह की वेब सीरीज आईं हैं जिसमें कई बार आपत्तिजनक भाषा और सीन्स का उपयोग किया गया है। कई तरह के ओटीटी प्लेटफॉर्म भी हैं जैसे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, एमक्स प्लेयर, प्राइम शॉट्स जिन पर तरह तरह के कंटेंट आतें हैं जो फैंस काफी पसंद करते हैं।
The post अभी तक के सबसे ज़्यादा बोल्ड सीन दे कर इस वेबसिरिज ने मचाया हल्ला, आधा वीडियो देखकर ही छूटने लगता है पसीना appeared first on Moto News.