भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T20 में धमाकेदार शतक लगाकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों की बखिया करते हुए 51 गेंदों में 112 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। जिसमें उन्होंने सात चौके और 9 छक्के भी लगाए हैं। बता दें कि यह सूर्यकुमार यादव का तीसरा T20 शतक है। हालांकि सूर्य की इस पारी के बाद हर कोई उनकी चर्चा कर रहा है। अभी इस बीच भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कपिल देव ने भी सूर्या को लेकर के बड़ा बयान दिया है।
कपिल देव ने कहीं यह बड़ी बात
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने एबीपी न्यूज़ से सूर्यकुमार यादव के बारे में बातचीत करते हुए कहा है कि
‘कभी-कभी मेरे पास शब्दों की कमी होती है कि मैं उनकी पारी का वर्णन कैसे करूं. जब हम सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली को देखते हैं, तो हमें लगता है कि किसी दिन कोई ऐसा खिलाड़ी होगा. जो हमें यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि वह भी उस सूची का हिस्सा है.’
वाकई भारत में बहुत टैलेंट है
कपिल देव यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि
‘वाकई भारत में बहुत टैलेंट है और जिस तरह की क्रिकेट वह खेलता है. वह लैप फाइन लेग के ऊपर एक शॉट मारता है, फिर इससे गेंदबाज डर जाता है, क्योंकि वह खड़ा होकर मिड-ऑन और मिड-विकेट पर छक्का मार सकता है. यही शॉट गेंदबाजों की लाइन और लेंथ को बिगाड़ देता और सोचने पर मजबूर करता है कि आगे क्या योजना बनाऊं.’
Read More : ‘बचपन में मुझे बैटिंग करते नहीं देखा…’, कोच राहुल द्रविड़ के इंटरव्यू में सूर्यकुमार यादव ने कर दिया बहुत बड़ा खुलासा
सूर्या ने किया श्रीलंकाई गेंदबाजों की पिटाई
श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी देखने को मिली। उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 112 रनों की शानदार पारी खेली इतना ही नहीं उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर श्रीलंका को 228 रनों का लक्ष्य दिया। जिसको मेहमान टीम हासिल नहीं कर पाई और 137 रनों पर ही सिमट कर रह गई। जिसके बाद भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
Read More : हार्दिक पांड्या को मिला सूर्यकुमार यादव जैसा विस्फोटक बल्लेबाज, 223 के स्ट्राइक से ठोके 67 रन, इस बार ट्रॉफी जीतना तय!