सूर्यकुमार यादव: भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team) और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज ( Ind Vs SL) का तीसरा मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने 91 रन की बड़ी बढ़त के साथ जीत हासिल कर ली। इसी जीत के साथ ही सीरीज भी 2-1 से फतह कर ली। मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav) रहे। सूर्यकुमार यादव ने मैच में सेंचुरी लगाई।
टीम इंडिया ने दिया 229 रन का लक्ष्य
भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन महज एक रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद शुभमन गिल ने 46 रन और राहुल त्रिपाठी ने 35 रन की पारी खेली।
लेकिन अलसी तूफान सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से आया। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद में 219 के स्ट्राइक रेट से 112 रन की नाबाद पारी खेली। जिसमे 7 चौके और 9 छक्के शामिल हैं। इसी के साथ हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा 4-4 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर पटेल ने नाबाद 21 रन बनाए।
Also Read: IND vs SL: हार्दिक पंड्या के इस मास्टरस्ट्रोक के आगे चारो खाने चित हुई श्रीलंका, अगर नहीं चली होती ये चाल तो भारत की 2-1 से सीरीज हार थी पक्की
श्रीलंका को मिली 91 रनों से हार
टीम इंडिया की तरफ से 229 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 16.4ओवर्स में 137 पर ढेर हो गई। श्रीलंका की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और कप्तान दानुष शानका ने 23-23 रन की सबसे बड़ी पारियां खेली।
टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह ने 2.4 ओवर्स में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। उमरन मालिक, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या ने दो दो विकेट लिए। साथ ही अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। टीम इंडिया ने इसी के साथ ही इस तीन मैच की टी20 सीरीज को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 2-0 से अपने नाम कर लिया है।
अब इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम वन डे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस सीरीज के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज ऑल राउंडर अक्षर पटेल को चुना गया है।
Also Read: “इतनी भी जल्दी क्या थी, सीधे आईपीएल खेलने आते” JASPRIT BUMRAH की वापसी पर भड़के फैंस, BCCI को लगाई फटकार
विराट कोहली ने की तारीफ़
विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सूर्यकुमार यादव की तस्वीर शेयर करते हुए दो फायर इमोजी बनाए इसके साथ ही दो तालियों के भी इमोजी थे।
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का अब तक इस तूफानी पारी पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।