दुनिया में कई ऐसे क्रिकेटर है जो बीच मैदान में अपना आपा खो बैठते हैं। एक ऐसे ही क्रिकेटर है, बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन। जो अक्सर मैदान पर अपना आपा खो बैठते हैं और बीच मैदान पर भारी गुस्से में नजर आते हैं। अब शाकिब अल हसन एक बार मैदान के बीच में भारी गुस्से में नजर आए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है।
अंपायर की ओर बैट लेकर भागे शाकिब
दरअसल शानिवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बारीशाल और सिल्हट स्ट्राइकर्स के बीच मैच चल रहा था। मैच में शाकिब अल हसन फॉर्च्यून बारीशाल की ओर से बल्लेबाजी कर रहे थे। पारी की 16 ओवर चल रहा था। उस दौरान स्ट्राइकर्स की ओर से रेजूर रहमान गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद बाउंसर फेंकी, जो शाकिब के ऊपर से गई, लेकिन अंपायर को ऐसा नहीं लगा और इसे लीगल गेंद माना और वन बाउंस नहीं दिया।
Shakib Al Hasan again #BPL2023 pic.twitter.com/gYLLz8WtDz
— wajith.sm (@sm_wajith) January 7, 2023
शाकिब अंपायर के इस निर्णय से काफी नाराज हुए। वें लेग अंपायर को देख जोर से चिल्लाए। इसके बाद वो बैट लेकर अंपायर की तरफ बढ़े और जोर-जोर से चिल्लाते हुए वाइड नहीं देने की वजह पूछी। इसके बाद उनमें और अंपायर में तीखी बहस हुई। बाद में स्ट्राइकर्स टीम के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम को आकर मामला शांत करवाना पड़ा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शाकिब के अर्धशतक बावजूद टीम हारी मैच
वही अगर हम मैच की बात करें तो मैच में फॉर्च्यून बारीशाल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बारीशाल ने पहली पारी में 7 विकेट खोकर 197 रन का स्कोर बनाया। उनकी ओर से शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। जवाब में स्ट्राइकर्स ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 19 ओवर में ही हासिल कर लिया। स्ट्राइकर्स की ओर से हिरडी ने 55 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।