आज भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. हार्दिक पंड्या ने अपने टीम में कोई भी बदलाव नही किया है. वहीं श्रीलंकाई टीम ने भानुका राजपक्षे के जगह पर अविष्का फर्नांडो को मौका दिया है.
हार्दिक पंड्या ने बताई पहले बल्लेबाजी करने की वजह
टाॅस के वक्त मुरली कार्तिक से बात करते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि,
‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. एक अच्छा ट्रैक लग रहा है, पिछली बार जब हम यहां खेले थे, तो गेंद ने कुछ अच्छा किया था, हमें रात में और स्विंग मिल सकती है. मैं चीजों को नहीं खींचता (पिछले मैच के बारे में बात करते हुए), हमें बस इस खेल में अच्छी क्रिकेट खेलने पर ध्यान देने की जरूरत है. हम पिछले गेम में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थे, लेकिन फिर भी हमने मैच को अंत तक खींचा. हमारे लिए कोई बदलाव नहीं.’
वही श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि,
‘हम भी पहले बल्लेबाजी करते. हम टोन अपफ्रंट सेट करना चाहते थे. हम इस खेल में उसी तरह से अप्रोच करेंगे – हमारे लिए एक बदलाव, भानुका राजपक्षे की जगह अविष्का फर्नांडो इस टीम में खेलेंगे.’
ALSO READ:9 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने के बाद Sarfaraz Ahmed ने कहा- यह मेरे करियर की सबसे बड़ी….
ऐसी है दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी.
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुशल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन रजिता.
ALSO READ: पहली छिनी कप्तानी अब TEAM INDIA से दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता, BCCI ने बनाया मूड इन 2 खिलाड़ियों की नही होगी अब टी20 टीम में वापसी