इन दिनों टू व्हीलर और फोर व्हीलर्स के बीच कंपटीशन बहुत तगड़ा है। ऐसे में टीवीएस ने भी अपना एक स्पोर्टस बाइक लांच किया है। जिसके आगे बुलेट भी फेल है। टीवीएस ने कम कीमत में हाइब्रिड इंजन के साथ चार राइडिंग मोड वाला बाइक लॉन्च किया है। जो 2018 में टीवीएस ने ऑटो एक्सपो के Zeppelin आर को शोकेस किया था।
अब टीवीएस जल्दी आने वाले हफ्तों में Zeppelin R को लॉन्च कर देगी। टीवीएस Zeppelin नेम प्लेट के लिए ट्रेडमार्क और यह टीवीएस की Zeppelin R का मुकाबला बजाज अवेंजर 2020 से होगा।
माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी वाला सॉलि़ड इंजन टीवीएस Zeppelin
बता दें कि ऑटो एक्सपो 2018 में 220cc सिंगल इंजन के लिए शो किया गया था। जिसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी थी। जिसमें सबसे ज्यादा 20 एचपी का पावर आउटपुट। 18 एनम डार्क आउटपुट दिया गया था। बेल्ट ड्राइव का यूज करके इंजन को पीछे के पहिए में स्थानांतरित किया गया था।
अपाचे में मिलने वाला इंजन Zeppelin में मिलेगा
बता दें कि टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V जैसा इंजन इस बाइक में मिलेगा। जिसमें एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टर मैक्सिमम पावर ऑफ 17 पॉइंट 25 A नेम का पिक तक भी दिया जाएगा।
टीवीएस Zeppelin R से मिलेंगे अलग-अलग राइडिंग मोड
बता दें कि इसमें भी अलग-अलग राइडिंगग मोड मिलेंगे। अर्बन मोड में पावर 17.3 2ps कम हो जाएगा। वहीं अपकमिंग टीवीएस Zeppelin R में 220cc का सिंगल सिलिंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा। खबरों की मानें तो इस क्रूजर बाइक में 48 वॉल्ट की लीथियम आयन बैटरी देखने को मिलेगी।
Zeppelin R का इंजन 20 BHP की पावर और 18.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि इस बाइक को 2 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जाएगा।इसके लिए बाइक लवर्स बेसब्री से इसका इंतजार कर रहें हैं।
ये भी पढ़ें-रेलवे ने लाया 3AC-E, अब स्लीपर वाले जाएंगे AC डब्बे में, IRCTC पर बुकिंग हुआ चालू