भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन टी20 मैचों की सीरीज रोमांचक स्थिति में पहुंच गई है। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला शानिवार को राजकोट में खेला जाएगा। जो भी यह मैच जीतेगा वह टीम सीरीज भी जीत जाएगा। इस लिहाज से दोनों टीमों के लिए सीरीज का तीसरा काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।
बारिश की नहीं है संभावना
तीसरा टी20 सौराष्ट्र के राजकोट में खेला जाएगा। यह सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में अब तक भारत ने 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। जिनमें से टीम ने 3 मुकाबलों में जीत दर्ज जबकि एक मुकाबले में टीम को हार का सामना पड़ा है।
अब भारतीय टीम अपना पांचवा मुकाबला शानिवार को यहां खेला जाएगा। जहां मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, शानिवार के दिन मौसम थोड़ा ठंड रहेगा। यहां मिनिमम तापमान 17° सेल्सियस रहेगा जबकि मैक्सिमम तापमान 32° होगा। इस दौरान बारिश होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि हमें पूरा मैच देखने को मिलेगा।
ALSO READ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से विराट कोहली और रोहित शर्मा की होगी छुट्टी, बीसीसीआई ने बताई वजह
पहली बार राजकोट में भिड़ेंगी दोनों टीमें
आपको बता दें कि राजकोट में भारत और श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला होगा। इस मुकाबले के पहले दोनों टीमें कभी भी आपस में इस मैदान में नहीं भिड़ी हैं। राजकोट का मैदान भी बैटिंग सपोर्टिव माना जाता है, तो पूरी उम्मीद कर सकते हैं कि राजकोट के मैदान में जमकर रन बरस सकते हैं।
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेट कीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, सूर्यायकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम् मावी, मुकेश कुमार
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा (वीसी), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एशेन बंडारा, महेश थीक्षणा, चमक करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, दुनिथ वेल्लालगे, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा
ALSO READ: IND vs SL: दूसरे टी20 में मिली हार के बाद तीसरे मैच में होंगे बड़े बदलाव, इन 2 बदलाव के साथ उतरेगा भारत, इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी