बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट और अतरंगी ड्रेसेस की क्विन कही जाने वाली मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद को लाइमलाइट में बने रहना आता है। उर्फी कभी जूट और बोरियों से बनी ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने आ जाती है तो कभी अपने बेबाक बयान लोगों का अपनी ओर आकर्षित करना आता है। गौरतलब है कि, उर्फी अपने हॉट और बोल्ड लुक के लिए मशहूर है।
अभिनेत्री के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ तो सुपरस्टार रणवीर सिंह भी कर चुके हैं। ऐसे में उर्फी आए दिन नए-नए लुक के साथ दिखाई देती है। हालांकि उर्फी इस दौरान बुरी तरह से ट्रोल भी होती रहती है लेकिन एक्ट्रेस को बेवाकी से जीना पसंद है। अब एक बार फिर अभिनेत्री का नाम सुर्खियों में है।
अभिनेत्री उर्फी जावेद से एक यूजर ने फिजिकल रिलेशनशिप के बारे में बात की जिसका एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया। आइए हम आपको बताते हैं अभिनेत्री ने शख्स से क्या कहा?
उर्फी जावेद से शख्स ने पूछे ऐसे भद्दे सवाल: दरअसल, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है। इसके अलावा वो अपने फैंस के सवालों का भी जवाब देना पसंद करती है। हाल ही में उन्होनें सोशल मीडिया पर आस्क मी एनीथिंग का सेशन रखा था जिसमें उन्होंने अपने सवालों का जवाब बड़ी ही बेबाकी तरीके से दिया।
इस दौरान कई लोगों ने उर्फी को उनके धर्म से जुड़े सवाल किए तो कई लोगों ने उन्हें जैसे से*क्स जैसे भद्दे कमेंट भी आए सवालों में एक यूजर ने तो उन्हें सीधा ही पूछ डाला कि, क्या आप मेरे साथ से*क्स करना चाहोगी? इसके बाद उर्फी जावेद ने भी करारा जवाब देते हुए कहा कि, से*क्स को आम का अचार समझ रखा है क्या? जो तुम्हारी मम्मी धूप में सुखाती हैं। जाओ थोड़ा पढ़ाई करो यार।
The post ‘मेरे साथ S*X करोगी क्या?’ यूजर ने उर्फी जावेद से किया सवाल तो एक्ट्रेस ने इस तरह की बोलती बंद appeared first on Moto News.