दासुन शनाका: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज पुणे में खेला जा रहा है. इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 2 रनों से यह मैच जीत 1-0 की बढ़त बनाई थी, लेकिन आज टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंका ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए 20 ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 207 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रख दिया.
श्रीलंका के सामने ध्वस्त हुई भारतीय टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने बेहद ही विस्फोटक बल्लेबाजी की. श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली तो वहीं पथुम निशांका ने भी 33 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.
इसके बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने 255 के स्ट्राइक रेट से 22 गेंदों में 56 रन बना डाले, तो वहीं असलंका ने भी छोटी लेकिन दमदार पारी खेली. उन्होंने 19 गेंदों में 4 छक्के की मदद से 37 रन बनाया.
भारत की तरफ से उमरान मलिक सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 4 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाया तो वहीं अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिले.
ALSO READ: हार्दिक पंड्या के ओवर कॉन्फिडेंस के अलावा इन 3 कारणों से भारत को करना पड़ा श्रीलंका के सामने शर्मनाक हार का सामना
भारत की हार के बाद भी मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश
श्रीलंका द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. भारत के ओपनर बल्लेबाजों ने आज भी निराश किया. तो वहीं मिडिल ऑर्डर में भी भारत कुछ खास नहीं कर सका.
अंत में सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और शिवम मावी ने तूफानी पारी जरुर खेली, लेकिन वो भी भारत को जीत नहीं दिला सके और अंत में टीम इंडिया में 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
ALSO READ: IND vs SL: “सिर्फ उसकी गलती से भारत हारा” हार के बाद सातवें आसमान पहुंचा कप्तान हार्दिक पंड्या का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार
1. भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए 28 मुकाबले में से भारतीय टीम ने 18 मैच जीते तो वहीं श्रीलंका की टीम ने 9 मुकाबले जीते हैं. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है.
2. सीरीज में खेले गए दो मैचों में भारतीय टीम ने 3 खिलाड़ियो को डेब्यू कराया है, जिसमें शिवम मावी और शुभमन गिल ने पहले मैच में तो वहीं राहुल त्रिपाठी ने दूसरे मैच में पहली बार मौका दिया गया है.
3. अर्शदीप सिंह ने नॉ बॉल फेंकने की हैट्रिक पूरी है, ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं.
4. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में कुल 7 नो बॉल फेंकी है.
5. अर्शदीप सिंह द्वारा 5 नो बॉल – एक टी20ई में पूर्ण सदस्य पक्ष के किसी भी गेंदबाज द्वारा संयुक्त रूप से सबसे अधिक और एक भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक
6. टी20ई बनाम श्रीलंका में सर्वाधिक विकेट
21 युजवेंद्र चहल*
21 एडम ज़म्पा
17 क्रिस जॉर्डन
7. अर्शदीप सिंह के टी20आई करियर में अब 14 नो बॉल. उनके पदार्पण के बाद से, पूर्ण सदस्य पक्ष के किसी अन्य गेंदबाज ने छह से अधिक नो बॉल नहीं फेंकी है.
8. भारतीय टीम के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों का सामना)
19 कैमरून ग्रीन हैदराबाद 2022
20 जॉन्सन चार्ल्स लॉडरहिल 2016
20 दासुन शनाका बनाम इंड पुणे 2023*
21 कुमार संगकारा नागपुर 2009
8. भारत के खिलाफ दासुन शनाका की आखिरी 5 टी20 पारियां
47*(19), 74*(38), 33*(18), 45(27), 56*(22)
255 रन | एसआर 205.64
9. जनवरी 2010 से श्रीलंका ने पहली बार टी20ई बनाम भारत में 200+ का स्कोर बनाया है, और 2018 के बाद से किसी भी टीम के खिलाफ पहली बार, 69 मैच पहले उन्होंने 200 रनों का आकड़ा पार किया था.
10. कुसल मेंडिस ने टी20आई करियर में अपना 11वां अर्धशतक जड़ा है.
11. दासुन शनाका ने आज अपने टी20आई करियर का 5वां अर्धशतक जड़ा है.
12. कुसल मेंडिस ने टी20आई में अब अपने 50 छक्के पूरे कर लिए हैं.
13. राहुल त्रिपाठी तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने अपने घरेलू मैदान पर इंटरनेशनल डेब्यू किया है. इनसे पहले लक्ष्मीपति बालाजी और मनोज तिवारी ने भी ये कारनामा किया था.
14. दासुन शनाका ने श्रीलंका टीम के लिए टी20आई फॉर्मेट की सबसे तेज अर्धशतक लगाया है. उन्होंने दिग्गज महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा है.
15. अक्षर पटेल ने अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाया है.
16. सूर्यकुमार यादव ने आज अपने टी20 करियर का 13वां अर्धशतक लगा दिया है.
17. दासुन शनाका ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.
18. सूर्यकुमार यादव ने टी20 में अपने 5500 रन पूरे कर लिए हैं.