भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच काफी रोमांचक मुकाबला रहा। इस रोमांचक मुकाबले में अंतिम ओवर में श्रीलंका की टीम ने 16 रन से जीत हासिल की। मैच में श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 190 रन ही बना सका। इस जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।
श्रीलंका ने खड़ा किया विशाल स्कोर
दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर श्रीलंकाई टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने इस न्योते को बड़ी खुशी खुशी स्वीकार और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 206 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
श्रीलंका की ओर से शुरूआत में कुशल मेंडिस ने 52 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद अंत में दासुन शनका ने 22 गेंदो पर ताबड़तोड़ 56 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए। वहीं भारत की ओर से उमरान मलिक ने 3 विकेट हासिल किए।
अक्षर और सूर्यकुमार ने संभाला
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम ने महज 57 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। इनमें डेब्यूटंट राहुल त्रिपाठी, कप्तान हार्दिक पंड्या, ईशान किशन और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के विकेट शामिल थे। इसके बाद भारत की पारी को अक्षर पटेल और सूर्यकुमार यादव ने संभाला।
दोनों ने छठवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत के करीब ले गए। सूर्यकुमार यादव 51 रन बनाकर आउट हुए। अंत में अक्षर पटेल और शिवम मावी ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। लेकिन अंत में दोनों की कोशिश नाकाम रही और भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 65 रन बनाए।
ALSO READ: 145 की स्पीड से डाली उमरान मलिक ने गेंद, राजपक्षे चारों खाने चित, 5 फीट दूर जाकर गिरी गिल्लियां, देखें वीडियो
कप्तान हार्दिक पंड्या की ये गलती बनी हार की वजह
भारतीय टीम के इस हार के जिम्मेदार पूरी तरह से कप्तान हार्दिक पंड्या रहे हैं। पुणे की पिच का अब तक का रिकॉर्ड रहा है कि जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करती है वही टीम जीत हासिल करती है, लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
मैच के दौरान ये देखने को भी मिला श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने शुरुआत में तेजी से रन बटोरे वहीं भारत का कोई भी गेंदबाज किफायती गेंदबाजी नहीं कर सका, जबकि दूसरी पारी में श्रीलंका ने नई गेंद से भारतीय बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया।
ALSO READ: श्रीलंका सीरीज से BCCI ने संजू सैमसन को चोटिल बताकर किया बाहर तो घर पहुंचते ही संजू सैमसन ने कहे ये 3 शब्द