भारत के घरेलू क्रिकेट में एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसे शतक मशीन कहा जाए तो अतिशयोक्ति नही होगी. हम बात कर रहे हैं, सरफराज खान की जो इस समय शानदार फाॅर्म में हैं, लेकिन बीसीसीआई की अजब-गजब नीति के वजह से सरफराज को टीम इंडिया से बाहर ही रहना पड़ रहा है.
रणजी ट्राॅफी में शानदार प्रदर्शन
भारत में इस समय रणजी ट्राॅफी चल रहा है. रणजी ट्राॅफी में मुंबई बनाम तमिलनाडू के मुकाबले में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार शतक लगा दिया. मुंबई की पहली पारी में 162 रन बनाए. ये पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज तिहरे अंक को नहीं छू सका. तनुष कोटियान ने 71 रनों का योगदान दिया.
दिलचस्प है कि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही मुंबई की आधी टीम 113 रन तक पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन सरफराज और तनुष के दम पर ही उसने 481 रन बना दिए.
पहले भी कर चुके हैं कमाल
सरफराज खान लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आ रहे है. सरफराज ने इससे पिछले मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ 75 रनों की पारी खेली थी. वहीं, मुंबई में ही हैदराबाद के खिलाफ वह नाबाद 126 रन बनाकर लौटे थे. वह बांग्लादेश-ए टीम के खिलाफ दिसंबर-2022 में फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाली इंडिया ए टीम का हिस्सा थे.
उन्होंने उससे पहले नवंबर में रेलवे के खिलाफ रांची में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में भी शतक जमाया और नंबर-5 पर उतरने के बाद 94 गेंदों पर 117 रन बनाए थे.
ALSO READ: 12 शतक और 9 अर्द्धशतक लगा चुके मुंबई के इस खिलाड़ी ने फिर ठोका शतक, अब चयनकर्ताओं को देना ही होगा टीम इंडिया में जगह
तिहरा शतक और सरफराज का कैरियर
सरफराज ख़ान ने घरेलू क्रिकेट मे तिहरा शतक भी जड़ चूके हैं. सरफराज ख़ान ने अभी तक फर्स्ट क्लास में 34 मैच खेले हैं और 11 शतक और 9 अर्धशतकों की मदद से 3175 रन बनाए हैं. लिस्ट-ए में सरफराज ख़ान ने 26 मैच खेला है जिसमें 2 शतक जमाते हुए 469 रन ठोके हैं.
उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 84 मैचों में कुल 1071 रन बनाए हैं. वह आईपीएल में पहले रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से खेलते थे लेकिन अब वह दिल्ली कैपिटल्स के हिस्सा है.
ALSO READ: IND vs SL: संजू सैमसन की जगह दूसरे टी20 में जितेश शर्मा नहीं इस खिलाड़ी को मिलेगी एंट्री, विस्फोटक बल्लेबाजी में है माहिर