आज भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है. भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस मैच में टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस वक्त पहली पारी समाप्त हो गई है. श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका के शानदार अर्धशतक से श्रीलंका ने 20 ओवर में 206 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. लेकिन मैच का मजमा लूटा डेब्यू करने वाले राहुल त्रिपाठी ने.
राहुल त्रिपाठी ने लुटी महफ़िल
राहुल त्रिपाठी आज अपने जीवन का पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे है. राहुल त्रिपाठी ने अपने पहले मैच में बाउंड्री पर शानदार कैच लपका जिसके बाद उनको भारत के सभी खिलाड़ियों का अभिवादन मिला. हुआ कुछ ऐसा कि ओवर नम्बर 12 चल रहा था, स्ट्राइक पर थे सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका.
पथुम निशांका ने अक्षर पटेल के गेंद को मिड-विकेट पर छक्का लगाने के लिए पुल कर दिया. लेकिन राहुल त्रिपाठी दूर से आए और ठीक बाउंड्री के सामने कैच कर लिया. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर राहुल त्रिपाठी की खूब तारीफ कर रहे हैं.
यहाँ देखें रिएक्शन
Good catch by Rahul Tripathi at the boundary, Axar gets Nissanka. First moment of the day for rahul. #INDvSL pic.twitter.com/JCXZxNg0xz
— Akshat (@AkshatOM10) January 5, 2023
𝗧𝗲𝗿𝗿𝗶𝗳𝗶𝗰 𝗧𝗿𝗶𝗽𝗮𝘁𝗵𝗶!
DO NOT MISS this sensational catch from @tripathirahul52 #TeamIndia | #INDvSL https://t.co/XFKAT1X3Sk
— BCCI (@BCCI) January 5, 2023
Watching today’s match for Rahul Tripathi to blast all Sri Lankan bowlers.. #INDvSL pic.twitter.com/Zhcb0TbyFf
— Sumanth (@sumanthb4u) January 5, 2023
Outstanding catch taken by Rahul Tripathi #INDvsSL #INDvSL #RahulTripathi pic.twitter.com/e50JtjmJgL
— CricketFans (@_fans_cricket) January 5, 2023
#RahulTripathi debut #IndianCricketTeam #INDvsSL #INDvSL #UmranMalik #HardikPandya #Cricket pic.twitter.com/JeYJDiFLh7
— Indresh kumar (@TheIndresh_IND) January 5, 2023
श्रीलंका ने दिया 207 रनों का लक्ष्य
टाॅस हारकर श्रीलंका जब बल्लेबाजी करने आई तो उनकी शुरुआत शानदार हुई. सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने शानदार अर्धशतक लगाया. कुसल ने 31 गेंदो में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 52 रनों की शानदार गेंदबाजी की.
इसके बाद पारी का अंत कप्तान दासुन शनाका ने 22 गेंदो में शानदार 56 रन बनाए और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. भारत को जीत के लिए 207 रन की जरूरत है.
ALSO READ: IND vs SL: “ओह मुझे नहीं पता था कि…” हार्दिक पंड्या ने बताया क्यों राहुल त्रिपाठी को दिया डेब्यू का मौका
ऐसी है प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: पथूम निसांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डीसिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दसून शनाका (कप्तान), वनिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, कसुन राजिता, दिलशान मदुशंका.
भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
ALSO READ: IND vs SL: दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन देख समझ से परे हैं हार्दिक पंड्या के फैसले