टीम इंडिया (Team India) के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके अंदर शानदार प्रतिभा की कमी नहीं है. इसके बावजूद इन खिलाड़ियों को टीम में अपनी जगह बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से जहीर खान की याद दिला दी है.
इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को 3 साल से टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिल पा रहा है. धीरे- धीरे अब ऐसा प्रतीत होता है कि टीम मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी के लिए वापसी के सारे दरवाजे बंद कर दिए हैं.
इस खिलाड़ी को नहीं मिल रहा मौका
हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं खलील अहमद है जिन्होंने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में यह नजर आए थे. इसके बाद से लगातार आज 3 साल से ज्यादा वक्त हो गया है पर अभी तक इस खिलाड़ी की टीम इंडिया (Team India) में वापसी नहीं हो पाई है.
जहीर खान की तरह करते हैं गेंदबाजी
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम सुनते ही हर किसी के दिमाग में उनकी एक अलग छवि सामने आती है जिन्होंने कई बार भारत के लिए शानदार कमाल दिखाया है. साल 2011 के वर्ल्ड कप में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में 10 विकेट हासिल किए थे.
खलील अहमद के अंदर भी जहीर खान की छवि नजर आती है. साल 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने के दौरान खलील अहमद की मुलाकात जहीर खान से हुई थी. आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी खलील अहमद पर चयनकर्ताओं ने ज्यादा भरोसा नहीं जताया.
ALSO READ: हार्दिक पंड्या ने बताया क्यों अर्शदीप सिंह को अंतिम समय में बाहर कर शिवम मावी को मिला डेब्यू का मौका
पिछले आईपीएल सीजन में किया कमाल
खलील अहमद ने पिछले साल आईपीएल 2022 में दिल्ली की टीम का हिस्सा रहते हुए शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 मैचों के दौरान 16 विकेट हासिल किए.
सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि लगातार कमाल दिखाने के बाद भी इस खिलाड़ी की ओर चयनकर्ताओं का ध्यान नहीं जा रहा है और लगातार इन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है.
ALSO READ: श्रीलंका ने टाॅस जीत पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, इन 2 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका, तो हार्दिक ने पहले मैच से ही किया इस खिलाड़ी को बाहर