भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में कई अनोखे दृश्य मैदान पर नजर आए. अचानक इसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बतौर कप्तान देखा गया. भले ही टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन बीच मैच में अचानक सूर्यकुमार को कप्तानी सौंपी गई जो एक बेहद ही चौंकाने वाला फैसला रहा. 5 जनवरी को होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले को जीतकर भारत ने सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा.
बीच मैच में सूर्यकुमार को बनाया गया कप्तान
पहले टी-20 मुकाबले में कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या अचानक चोटिल हो गए. इसके बाद आनन-फानन में उप कप्तान की भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तानी दी गई. जब टीम इंडिया गेंदबाजी कर रही थी उस वक्त हार्दिक पांड्या लॉन्ग ऑन पर कैच लपकने के चक्कर में चोटिल हो गए.
उन्हें क्रैंप की शिकायत आई है. बीच मुकाबले में वह दर्द से कराहते नजर आए. इस वजह से उन्हें फिल्ड से बाहर ले जाया गया. अगर हार्दिक पंड्या को ज्यादा चोट लगी है तो यह तय है कि आगे के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ही कप्तानी करनी पड़ेगी.
सूर्यकुमार के पास है शानदार मौका
टीम इंडिया के 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अभी तक भारत के लिए 42 टी-20 मैच खेले हैं. इसके बावजूद भी उन्हें कप्तानी सौंपी गई है. इसके पीछे वजह यह है कि कई मौके पर टीम के लिए कप्तान की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों ही मौजूद नहीं है जिस वजह से मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर भरोसा जताया. ऐसे में यह सूर्य कुमार यादव के लिए सुनहरा मौका है जो अपने आप को कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में साबित कर सकते हैं.
ALSO READ: IND vs SL: भारतीय टीम के जीत के हीरो दीपक हुड्डा पर लग सकता है 1 मैच का बैन, अंपायर को दी गाली, जानिए ऐसा क्या कहा हो रही आलोचना
टीम इंडिया को मिली बढ़त
भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी-20 मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए.
जब श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो वह 20 ओवर में 160 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई जिस वजह से भारत ने 1-0 से सीरीज पर बढ़त हासिल कर ली है.
ALSO READ: IPL 2023 से फिर क्रिकेट में वापसी करेंगे सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग के होते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने सौंपी ये जिम्मेदारी