भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन दूसरे टी20 से बाहर हो सकते हैं. खबर आ रही है कि संजू सैमसन के घुटने में निगल है जिसके लिए उनको मुंबई ही रूकना पड़ा है. आप से बता दें कि टीम इंडिया के बाकि प्लेयर पुणे रवाना हो गए हैं. दूसरा टी20 मैच पूणे में कल यानी 5 जनवरी को शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
पहले टी20 में लगा था चोट
श्रीलंका के पारी के दौरान संजू सैमसन विकेटकीपिंग नही कर रहे थे. पारी के पहले मैच ओवर में सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका का कैच संजू के तरफ आया था लेकिन संजू अपने आप को बैलेंस नही कर सके और कैच गिरा दिया.
क्रिकबज वेबसाइट ने खबर दी है कि इस कैच के दौरान संजू को चोट आ गयी थी और उनको पैर में सूजन की शिकायत हुई. देखना होगा कि संजू की चोट कितनी गंभीर है.
पहले टी20 में जीता था भारत
पहले टी-20 मैच में संजू सैमसन कुछ ख़ास नही कर सके थे और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम का शुरूआत बहुत साधारण रहा. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरी तरफ ईशान किशन ने जरूर बढ़िया पारी खेली.
ईशान किशन ने 29 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली. अंत में आकर दीपक हुड्डा ने शानदार पारी खेली जिससे भारत का स्कोर 150 के पार गया. दीपक हुड्डा ने 23 गेंदो में 1 चौके और 4 गगनचुम्बी छक्को की मदद से 43 रनों की पारी खेली. वहीं अक्षर पटेल ने भी 31 रन की पारी खेली और भारत के स्कोर को 162 तक पहुंचाया.
ALSO READ:ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की भविष्यवाणी इन 2 टीमों के बीच खेला जा सकता है ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल
163 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान दासुन शानका ने 45 रन बनाकर श्रीलंका की मैच में वापसी कराई. लेकिन इसके बाद श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नही खड़ा कर सका और श्रीलंका मैच 2 रन से जीत गया.
ALSO READ: IND vs SL: दूसरे टी20 मैच में शुभमन गिल का होगा छुट्टी? जानिए ईशान किशन का कौन होगा नया ओपनिंग पार्टनर