यह साल भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है. इस साल भारत को एकदिवसीय विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलना है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी जगह बना ली है. फाइनल की दूसरी टीम बनने के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रेस लगी है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के साथ खेलने के लिए उत्सुक हैं.
पैट कमिंस ने कही ये बात
पैट कमिंस ने कहा है कि,
‘पिछले कुछ सालों से हमने काफी शानदार खेल दिखाया है. मेरे हिसाब से लंदन में भारत के खिलाफ न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना काफी एक्साइटिंग होगा. पिछले साल हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल नहीं खेल पाए थे और इसी वजह से इस बार हमारा लक्ष्य यही था. मेरे हिसाब से हम लोग काफी अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं.’
उन्होंने आगे कहा कि
‘हमने अपने आपको उस पोजिशन में रखा है ताकि फाइनल में जा सकें और ये हमारे लिए काफी बड़ी उपलब्धि है. इंग्लैंड में जाकर एशेज सीरीज खेलना काफी एक्साइटिंग होता है लेकिन अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी वहां पर खेलना एक बड़ी बात है.’
कैसा है विश्व चैम्पियनशिप का रैंकिंग
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम नम्बर एक पोजिशन पर है. ऑस्ट्रेलिया के पास इस वक्त 78.57 प्रतिशत अंक है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक 14 मैच खेला है जिसमे उनको 10 में जीत और एक में हार प्राप्त हुई है. वहीं दूसरे नम्बर पर भारतीय टीम है, जिसके पास 58.93 अंक है.
भारत ने अब तक 8 में जीत और 4 में हार प्राप्त की है. तीसरे नम्बर पर श्रीलंकाई टीम है, जिसके पास 53 प्रतिशत अंक है. श्रीलंकाई टीम ने चार में जीत और एक में हार अर्जित की है. चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी टीम है जिनके पास अब सिर्फ 50 प्रतिशत अंक है.
ALSO READ: जीत के बाद भी TEAM INDIA के प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव, इस बड़े बदलाव के बाद इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत