हार्दिक पंड्या: भारत ने श्रीलंका को पहले टी-20 में 2 रन से हरा दिया है. भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. पहले मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टाॅस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में श्रीलंका को अंतिम ओवर में 12 रन की जरूरत थी और कप्तान हार्दिक पंड्या ने अक्षर पटेल को गेंद थमा दी जबकि खूद हार्दिक का ओवर बाकि था. हालांकि अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाज की और मैच बचा लिया. आइए पढ़ते हैं, हार्दिक पंड्या ने अंतिम ओवर अक्षर को देने का क्या कारण बताया है.
अक्षर पटेल से अंतिम ओवर क्यों करवाया
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में जब हार्दिक पंड्या से अंतिम ओवर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,
‘मैं इस टीम को मुश्किल में डालना चहाता था, क्यों यह हमें बड़े मैचों में मदद करेगा. द्विपक्षीय सीरीजों में हम काफी अच्छे हैं और इस तरह हम खुद को चुनौती देंगे. सच कहूं, सभी युवा खिलाड़ियों ने हमें आज की स्थिति से बाहर निकाला.’
ALSO READ: IPL 2023 से फिर क्रिकेट में वापसी करेंगे सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग के होते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने सौंपी ये जिम्मेदारी
शिवम मावी के बारे में क्या बोला
शिवम मावी ने इस मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और शानदार गेंदबाजी की. शिवम मावी ने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 22 रन देकर चार सफलताएं प्राप्त की.
शिवम मावी की तारीफ करते हुए कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि,
‘बात बहूत सीधी सी थी. मैंने मावी को आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा है और मुझे पता है कि उसकी मज़बूती क्या है. बस खुद (मावी से हार्दिक) पर भरोसा करो और हिट होने (बाउंड्री खाने की चिंता) की चिंता मत करो. अगर ऐसी ही स्थिति है तो हां, मैंने अपनी स्विंग गेंदबाजी पर काम किया है और मैंने इनस्विंगर पर काम किया है. मैं नेट्स पर गेंदबाजी कर रहा हूं और मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है.’
ALSO READ: IND vs SL : 42 टी20 मैच खेलने के बाद ही Suryakumar Yadav बने भारतीय टीम के कप्तान, इस वजह से हार्दिक पंड्या की जगह मिली कप्तानी