शिवम मावी: भारत ने पहले मैच में श्रीलंका (IND vs SL) को दो रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 160 रन ही बना पाई और दो रन से मैच हार गई।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने साल 2023 में विजयी आगाज किया है। साथ ही इस मैच में एक युवा खिलाड़ी ने डेब्यू किया और कमाल कर दिखाया।
डेब्यू मैच में ही दिखाया जलवा
तेज़ गेंदबाज शिवम मावी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया और अपने पहले मैच में लाजवाब प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 22 रन देते हुए 4 विकेट झटके। मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में शिवम मावी ने कहा,
“लैंडिंग जोन थोड़ा फिसलन भरा था। अंडर-19 खेलने के बाद छह साल से इंतजार कर रहा था। उन छह सालों में काफी मेहनत करनी पड़ी, घायल भी हुए। कुछ देर के लिए तो ऐसा लगा कि मेरा सपना सपना ही रह जाएगा। लेकिन मैं उस पर कायम रहा। आईपीएल खेलने के बाद घबराहट थोड़ी कम हुई है। पावरप्ले में मेरा आइडिया अटैक करना और उन्हें आउट करना है। पसंदीदा विकेट पहला था, उसे बोल्ड करवाना।”
ऐसा रहा मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और ईशान किशन की जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पहले ओवर में 17 रन जोड़े। भारत का पहला विकेट 27 रन के स्कोर पर गिरा। शुभमन गिल अपने डेब्यू मैच में सात रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी सात रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन भी पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद ईशान किशन 37 और हार्दिक पांड्या 29 रन बनाकर आउट हुए।
ALSO READ:हार्दिक पंड्या ने बताया क्यों अर्शदीप सिंह को अंतिम समय में बाहर कर शिवम मावी को मिला डेब्यू का मौका
बाद में दीपक हु्ड्डा और अक्षर पटेल ने 68 रन की साझेदारी कर भारत का स्कोर पांच विकेट पर 162 रन तक पहुंचा दिया। दीपक हुड्डा 41 और अक्षर पटेल 31 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए कसून रजिता को छोड़ सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।
163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत भी बेहद खराब रही। 68 रन के स्कोर पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। बाद में वनिंदू हसरंगा और कप्तान दसून शनाका ने 40 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को मैच में वापस ला दिया।
शिवम मावी और उमरान मलिक ने दोनों को आउट कर भारत की वापसी कराई, लेकिन चमिका करुणारत्ने ने अंत के ओवरों में बड़े शॉट खेल मैच में जान फूंक दी। अंत में अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर में 13 रन बचा लिए और भारत दो रन से मैच जीत गया।
ALSO READ: IND vs SL: भारत की हार थी पक्की, हार्दिक पंड्या के इस मास्टर स्ट्रोक से जीता भारत, HARDIK के इन 2 फैसलों ने बदल दिया पूरा मैच