भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं. इस वक्त उनके लिए प्लेइंग इलेवन में कई खिलाड़ियों को जगह देना बेहद ही चिंता का विषय बन चुका है. इस वक्त 5 युवा तेज गेंदबाज टीम में मौजूद है और खास बात यह है कि इन सभी के अंदर भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत है. यही वजह है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस वक्त इन खिलाड़ियों को लेकर बहुत चिंतित है.
इन पांच खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
हम टीम इंडिया के जिन पांच तेज गेंदबाज की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार और हर्शल पटेल है जहां पर यह मुकाबला हो रहा है वहां की पिच स्पिनर की मददगार होती है लेकिन यहां रिवर्स स्विंग भी देखने को मिलता है.
इन खिलाड़ियों ने आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी शानदार कमाल दिखाया है. एक तरफ देखा जाए तो अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल का खेलना पक्का है. वहीं दूसरी ओर तीसरे गेंदबाज के तौर पर उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार में से किसी एक को मौका मिल सकता है.
इस खिलाड़ी को हर हाल में शामिल करेंगे Hardik Pandya
एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए हर मौके पर कमाल करने वाले अर्शदीप सिंह इस वक्त कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. इस युवा खिलाड़ी ने अपने छोटे से करियर के दौरान काफी प्रभावित किया है. यही वजह है कि लगातार इस खिलाड़ी को टी-20 फॉर्मेट में मौके दिए जा रहे हैं. पारी की शुरुआत में और डेथ ओवर में भी इस खिलाड़ी के अंदर गेंदबाजी करने की भरपूर क्षमता है.
विकेट चटकाने में माहिर है ये खिलाड़ी
भले ही टी-20 वर्ल्ड कप में हर्षल पटेल को मौका ना मिला हो लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में खिलाड़ी का खेलना तय माना जा रहा है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी इन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. इसकी वजह यह है कि ये खिलाड़ी डेथ ओवर में गेंदबाजी करने में बहुत माहिर है और धीमी गति की गेंद पर काफी विकेट भी हासिल करते हैं.