भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत आज से होने जा रही है जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों सौंपी गई है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ी को शामिल किया गया है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार कमाल दिखाया है. ऐसे में कप्तानी संभाल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस वक्त प्लेइंग इलेवन में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल करेंगे जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही कहर मचाता है.
इस खिलाड़ी को जगह मिलना तय
हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं वॉशिंगटन सुंदर है. इस खिलाड़ी के अंदर एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाने की क्षमता है. यही वजह है कि लगातार इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौके दिए जा रहे हैं. ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस खिलाड़ी पर एक बहुत बड़ा दांव खेलते नजर आ सकते हैं.
तीनों ही फॉर्मेट में किया टीम का प्रतिनिधित्व
वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कमाल दिखाया है. चार टेस्ट मैच में 265 रन और 6 विकेट हासिल किए. 12 वनडे में 212 रन और 14 विकेट अपने नाम किए. वही टी20 मैचों में 45 रन और 26 विकेट हासिल किए है. ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस खिलाड़ी को मौका देकर एक बहुत बड़ी चाल चल सकते हैं. वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड दौरे पर अपना आखिरी टी-20 मैच हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही खेला था.
सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, शुभ्मन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, शिवम मावी को मौका दिया गया है.