भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या करते हुए नजर आएंगे। इस मैच के पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।
वसीम जाफर ने चुनी टीम
वसीम जाफर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने पहले मैच के लिए अपनी पंसदीदा प्लेइंग इलेवन बनाई।
इस टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और ईशान किशन को सौंपी गई। जबकि नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेगें सूर्यकुमार यादव, उनके बाद मध्यक्रम में कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ संजू सैमसन और दीपक हुड्डा मजबूती देगें। वहीं स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल वाशिंग्टन सुंदर और युजवेंद्र चहल को चुना है।
इनके अलावा तेज गेंदबाजी की कमान हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को चुना है। वसीम जाफर ने अपनी टीम में उमरान मालिक जैसे धाकड़ गेंदबाज को नहीं चुना।
कप्तान के तौर पर तीसरी सीरीज
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या की कप्तान के तौर पर यह तीसरी सीरीज है। इसके पहले वह आयरलैंड और न्यूजीलैंड में कप्तानी कर चुके हैं। भारतीय टीम को वहां पर जीत दिला चुके हैं। हार्दिक पंड्या अब तक कोई भी मैच बतौर कप्तान नहीं हारे हैं।
ALSO READ: IND vs SL: हार्दिक पंड्या ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जिसकी भारतीय टीम को खलेगी सबसे ज्यादा कमी
टीमें
भारत : हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा (उपकप्तान), एशेन बंडारा, महेश थिक्षणा, चमक करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिता, दुनिथ वेल्लालगे, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा और नुवान तुषारा।
ALSO READ: अपने ही पिता के बनाए गए स्टेडियम में खेले जा रहा Team India का यह धाकड़ खिलाड़ी, बांग्लादेश दौरे पर किया गया था नजरअंदाज