T20 वर्ल्ड कप की हार के बाद ही भारतीय टीम ने लगातार बदलावों का सिलसिला जारी है। भारत को नए साल की शुरुआत में श्रीलंका के साथ तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी सौंपी गई है तो वहीं सूर्यकुमार यादव को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। वही बोर्ड ने और सिलेक्टर्स ने 2024 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया है।
अक्षर पटेल चहल से आगे वॉशिंगटन और कुलदीप
प्लेइंग इलेवन में वॉशिंगटन अक्षर पटेल कुलदीप और चहल में से कौन सा खिलाड़ी शामिल होगा। अब स्थिति साफ़ नहीं हैं। काफी कम संभावना है कि भारतीय टीम कलाई के दो स्पिनरों के साथ मैदान में उतरेंगे।
ऑलराउंडर के लिए वाशिंगटन सुंदर अक्षर को पीछे छोड़ सकते हैं सुंदर की पावर प्ले में गेंदबाज़ी करने की क्षमता काफी शानदार है वहीं दूसरी और काफी कम संभावना है कि मैदान पर आपको प्रसिद्ध कुलचा जोड़ी दिखाई दे। प्लेइंग इलेवन में कुलदीप को मौका मिल सकता है तो वहीं सीनियर खिलाड़ी चहल उनकी वजह से बाहर बैठना पड़ेगा।
शुभ्मन गिल करेंगे T20 डेब्यु
वनडे और टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले बेहतरीन खिलाड़ी शुभ मंगलम T20 में डेब्यू के लिए तैयार है । आईपीएल में गुजरात की टीम में जीत की अहम भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी को हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं वही ईशान किशन और दिल की जोड़ी टीम की ओपनिंग जोड़ी मानी जा रही है।
Read More : IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हो गयी15 सदस्यीय भारतीय टीम, दुनिए का सबसे घातक खिलाड़ी हुआ फिट, देखें पूरा स्क्वाड
नंबर तीन पर आ सकते हैं दीपक हुड्डा
श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है तो वहीं सूर्यकुमार यादव को ऊपर या नीचे क्रम में मौका मिलेगा। लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि हार्दिक पांड्या और कोच राहुल द्रविड़ नंबर तीन पर दीपक हुड्डा को मैदान में उतार सकते हैं। क्योंकि इससे पहले दीपक ने आयरलैंड के खिलाफ नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए पहला t20 शतक जड़ा था।
उसके बाद उन्होंने कई मौकों पर नंबर तीन पर बल्लेबाजी की है। जिसको देखते हुए खिलाड़ी को एक बार और मौका मिल सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।
Read More : आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम घोषित, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी, तो एयरफोर्स ऑफिसर की हुई टीम में वापसी