डेक्सा-टेस्ट: टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के ख़राब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने एक उच्चस्तरीय बैठक की बात कही थी. विश्व कप हार के बाद से चयन समिति को भंग कर दिया गया था. उच्चस्तरीय बैठक नवंबर में होना था लेकिन यह मिटिंग बीते रविवार को हुआ. इस बैठक में यो-यो टेस्ट को एक बार फिर से चयन का हिस्सा बनाया गया है. साथ ही अब भारतीय टीम में सलेक्शन से पहले खिलाडियों को डेक्सा-टेस्ट भी देना पड़ेगा.
यो-यो टेस्ट फिर से प्रभावी
सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब कप्तान थे तब यो-यो टेस्ट आया था. यो-यो टेस्ट एक फिटनेस टेस्ट जिसमें खिलाड़ियों की ताकत भी जांची जाती है. पिछले कुछ समय से इस टेस्ट को तरजीह नही दी जा रही थी, लेकिन उच्चस्तरीय बैठक के बाद बीसीसीआई ने यह निर्देश दिया है कि यो-यो टेस्ट फिर से सलेक्शन प्रोसेश का हिस्सा बनेगा.
यो-यो टेस्ट के अलावा इस उच्चस्तरीय बैठक में डेक्सा टेस्ट पर भी बात हुआ और इसे भी अब सलेक्शन का हिस्सा बनाया गया.
डेक्सा-टेस्ट को तरजीह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की उच्चस्तरीय बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, कोच राहुल द्रविड, कप्तान रोहित शर्मा और अंतरिम मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा शामिल हुए थे. इन सब लोगों ने मिलकर डेक्सा-टेस्ट को भारतीय टीम सलेक्शन का हिस्सा बनाया गया.
क्या है डेक्सा-टेस्ट
डेक्सा-टेस्ट हड्डी से जुड़ा एक टेस्ट है. इसे बोन-डेंसिटी टेस्ट (Bone Density Test) भी कहा जाता है. इस प्रक्रिया में एक्स-रे तकनीक का इस्तेमाल होता है. डेक्सा सुरक्षित, दर्द-रहित और जल्दी हो जाने वाला टेस्ट है. इसका मकसद हड्डियों की मजबूती को मापना है.
टेस्ट में दो प्रकार की बीम बनती है. एक बीम की फोर्स काफी ज्यादा होती है, वहीं दूसरी की कम. दोनों बीम हड्डियों के अंदर से गुजरते हुए एक्स-रे करती हैं. इससे पता चलता है कि हड्डियों की डेंसिटी यानी मोटाई कितनी है.
ALSO READ:IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 कल, जानिए, कब, कैसे और कहां देख सकते हैं FREE में LIVE
क्या बोला जय शाह ने
जय शाह ने बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में कहा,
‘उदीयमान क्रिकेटरों को राष्ट्रीय टीम में चयन की पात्रता हासिल करने के लिए पर्याप्त घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. यो-यो टेस्ट और डेक्सा अब चयन के आधार में शामिल होंगे. पुरुष टीम का एफटीपी (भावी दौरा कार्यक्रम) और आईसीसी 2023 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर एनसीए फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर आईपीएल-2023 में खेलने वाले भारतीय क्रिकेटरों की मॉनिटरिंग करेगा.’
ALSO READ: “सिर्फ वही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकता है बस बात खत्म” गौतम गंभीर ने बताया कौन बन सकता है हिटमैन का साथी ओपनर