इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 (Oneday WorldCup 2023) का आयोजन भारत में किया जा रहा है. होस्ट के नाते भारत ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है. इस साल टीम इंडिया के पास यह आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का एक बेहद ही सुनहरा मौका है. पहले यह टूर्नामेंट फरवरी से मार्च 2023 तक होना था लेकिन अब इसका शेड्यूल बदल दिया गया है. आज हम आपको इसके वेन्यू और पूरे शेड्यूल के बारे में बताएंगे.
टीम इंडिया के पास है सुनहरा मौका
इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 (Oneday WorldCup 2023) टीम इंडिया को कई अवसर प्रदान करने वाला है. भारत के पास एक बार फिर ट्रॉफी अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. ये जीत कर भारत आईसीसी के टूर्नामेंट जीतने के सूखे को खत्म कर सकता है. बताया जा रहा है कि अक्टूबर महीने में वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हो सकती है जिसका पहला मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा जो भारत के लिए बेहद ही खास पल होगा.
यह टीमें लेगी हिस्सा
इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 (Oneday WorldCup 2023) में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही है जो आपस में 48 मैच खेलेगी. टीम का चयन विश्व कप सुपर लीग मैचों के माध्यम से किया जाएगा. इसके अलावा 8 शिर्ष टीम आईसीसी रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट में अपने आप को क्वालीफाई कराएगी. इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा इंग्लैंड, बांग्लादेश, अफ़गानिस्तान, न्यूजीलैंड, पाकिस्ता,न वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया शामिल है.
ALSO READ:IND vs SL: भारतीय टीम में मौजूद ये 3 धाकड़ ओपनर्स, इन 2 प्लेयर्स को पहले टी20 में मौका देंगे कप्तान हार्दिक पांड्या?
ये है वेन्यू
वनडे वर्ल्ड कप 2023 (Oneday WorldCup 2023) मुंबई के वानखेडे स्टेडियम, कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम, अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम, मोहाली के पीसीए स्टेडियम, हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम, नागपुर के वीसीए स्टेडियम, पुणे के एमसीए स्टेडियम, गुवाहाटी के गांधी स्टेडियम, राजकोट के एससीए स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे.
ALSO READ:IND vs SL: पूरी सीरीज पानी पिलाते नजर आएगा ये भारतीय खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या नहीं देंगे 1 भी मैच खेलने का मौका!