टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस वक्त गंभीर कार एक्सीडेंट का शिकार हो चुके हैं. एक्सीडेंट के दौरान उनके पूरे शरीर में काफी गंभीर चोटें आई हैं और अभी उनका इलाज चल रहा है. एक तरफ सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं. वहीं इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर एक खास बात कहती नजर आ रही है.
उर्वशी रौतेला ने कही ये बात
इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड अभिनेत्री ने एक तस्वीर शेयर की है और उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि प्रार्थना जारी है. इसके अलावा सफेद इमोजी भी इस्तेमाल किया है और हैशटैग में लव भी लिखा है.
भले ही उन्होंने इस पोस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम नहीं लिखा है लेकिन यूजर इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि यह पोस्ट ऋषभ पंत के लिए हैं.
लोगो से बात कर पा रहे पंत
इस वक्त ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैक्स अस्पताल में भर्ती है जहां गंभीर चोटें लगने के बाद कई घंटे तक उनका इलाज चला और अभी उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है. वह बात करने की स्थिति में हैं और सही से बात भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि गाड़ी चलाते वक्त झपकी आने के कारण ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक्सीडेंट हो गया. जैसे-तैसे उन्होंने गाड़ी का शीशा तोड़कर खुद को बाहर किया जिसके बाद गाड़ी में भयानक आग लग गई.
ALSO READ: 11 विकेट लेकर इस भारतीय खिलाड़ी ने फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, कई सालों तक नंबर 1 आलराउंडर रहने के बाद भी आज तक नहीं मिला डेब्यू का मौका
उर्वशी रौतेला से है पुराने कनेक्शन
कई बार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम उर्वशी रौतेला के साथ जुड़ चुका है. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर कई बार तीखी बहस भी देखने को मिल चुकी है.
हालांकि दोनों के बीच यह मुद्दा खत्म हो चुका है और दोनों ने आपसी सहमति से एक दूसरे के मामले में टांग ना अड़ाने की बात कही है. टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने 30 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले हैं. इसके अलावा 33 टेस्ट मैच में खिलाड़ी के नाम 2271 रन है.
ALSO READ: केएल राहुल की LSG को मिला ‘थ्री-डी’ खिलाड़ी, तिहरा वार कर विरोधी टीम का किया खत्म खेल!