सभी चाहते हैं कि उनके पास इतना पैसा हो जाए कि उसे जमा करके आराम से जीवन का काम चलता रहे। अगर आपकी भी ऐसी ही इच्छा है तो आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे हर माह 50,000 रुपये से ब्याज की कमाई आप कर सकते हैं।
आज कल ब्याज दरें गिरकर 6 फीसदी के आसपास आ गई हैं। ऐसे में अगर आपके पास 1 करोड़ रुपये हो तो आराम से आप को हर माह 50 हजार रुपये महीने के आमदनी हो सकती है। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल आता है कि यह 1 करोड़ रुपये आए कहां से।
जानिए इसके लिए प्लानिंग
सभी को लगता है कि 1 करोड़ रुपये का फंड इकठ्ठा करना कठिन है। लेकिन अगर आप चाहें यह तुरंत हो जाए तो वाकई कठिन है। फिर भी यह हो सकता है। इसके लिए बैंक, पोस्ट ऑफिस या म्यूचुअल फंड का सहारा लिया जा सकता है। बैंक और पोस्ट ऑफिस में इस वक्त 6 फीसदी के आसपास का ब्याज मिल रहा है।
अगर मान लिया जाए कि इसमें आगे और कमी आएगी तो इसे 5 फीसदी ही मान लेते हैं। ऐसे में अगर आपको 1 करोड़ रुपये एकत्र करना है तो आइये जानते हैं कि हर माह 5000 रुपये का निवेश कैसे आपका 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार करा देता है।
जानिए इन ब्याज दरों के हिसाब से गणना
आइये जानते हैं कैसे 5 फीसदी, 6 फीसदी, 7 फीसदी और 10 फीसदी ब्याज या रिटर्न मिले तो कितना पैसा हर माह आपको जमा करना होगा।
ऐसे करें निवेश की प्लानिंग
जब आपके पास फंड कम है या आप हर माह ज्यादा पैसे जमा नहीं कर सकते हैं, तो आपको यह बचत हर माह ज्यादा समय के लिए करनी होगी। अगर आप की नौकरी 20 सा 22 साल में और बहुत देर हो तो 25 साल में लग जाती है, तो आप अगले 30 साल के निवेश शुरू कर सकते हैं। यह निवेश बैंक या पोस्ट आफिस में होगा तो सुरक्षित भी रहेगा, और तय ब्याज के साथ आपका पैसा वापस भी मिल जाएगा।
इसलिए आपको जल्द से जल्द निवेश की प्लानिंग शुरू करनी होगी। हालांकि अगर आपको लगता है कि आपकी उम्र थोड़ा ज्यादा हो गई तो निराश होने की जरूरत नहीं है। आप हर माह थोड़ा सा निवेश बढ़ा दें तो आपको निवेश का लक्ष्य दो या चार साल पहले भी मिल सकता है।
अगर मिले केवल 5 फीसदी का ब्याज
आजकल ब्याज दरें तेजी से कम हो रही हैं। ऐसे में हो सकता है कि यह गिरकर 5 फीसदी तक चली जाएं। ऐसे में अगर आप 30 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार करना चाहते हैं, तो जानिए कितने रुपये का निवेश करना होगा।
12000 रुपये महीने का करना होगा निवेश
-शुरू करें 12000 रुपये महीने का निवेश
-इस निवेश को 30 साल तक चालू रखें
-इस दौरान आप जमा करेंगे 43.20 लाख रुपये
-इस निवेश पर करीब 57 लाख रुपये का ब्याज
-अगर मिले 5 फीसदी का ब्याज तो कुल मिलाकर 30 साल बाद आपके पास होगा करीब 1 करोड़ रुपये
कहां मिलेगा इतना ब्याज
5 फीसदी तक का ब्याज आसानी से बैंक या पोस्ट ऑफिस की स्कीम में पैसे जमा कर पाया जा सकता है।
अगर मिले 6 फीसदी का औसत ब्याज
10000 रुपये महीने का करना होगा निवेश
-शुरू करें 10000 रुपये महीने का निवेश
-इस निवेश को 30 साल तक चालू रखें
-इस दौरान आप जमा करेंगे 36 लाख रुपये
-इस निवेश पर करीब 64.98 लाख रुपये का रिटर्न
-अगर मिले 6 फीसदी का रिटर्न तो कुल मिलाकर 30 साल बाद आपके पास होगा 1.09 करोड़ रुपये
कहां मिलेगा इतना ब्याज
औसतन 6 फीसदी का ब्याज आजकल बैंक और पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में मिल रहा है।
अगर मिले 7 फीसदी का ब्याज
8000 रुपये महीने का करना होगा निवेश
-शुरू करें 8000 रुपये महीने का निवेश
-इस निवेश को 30 साल तक चालू रखें
-इस दौरान आप जमा करेंगे 28.80 लाख रुपये
-इस निवेश पर करीब 69.36 लाख रुपये का रिटर्न
-अगर मिले 7 फीसदी रिटर्न तो कुल मिलाकर 30 साल बाद आपके पास होगा करीब 1 करोड़ रुपये
कहां मिलेगा इतना ब्याज
7 फीसदी तक ब्याज निजी के क्षेत्र के बैंक और निजी और सरकारी क्षेत्र की कंपनियां अपनी एफडी पर दे रही हैं। इसके अलावा 7 फीसदी का रिटर्न म्यूचुअल फंड में निवेश करके भी पाया जा सकता है।
अगर मिले 8 फीसदी का रिटर्न
7000 रुपये का करना होगा निवेश
-शुरू करें 7000 रुपये महीने का निवेश
-इस निवेश को 30 साल तक चालू रखें
-इस दौरान आप जमा करेंगे 25.20 लाख रुपये
-इस निवेश पर करीब 79.82 लाख रुपये का रिटर्न
-अगर 8 फीसदी मिले रिटर्न तो कुल मिलाकर 30 साल बाद आपके पास होगा 1.01 करोड़ रुपये
कहां मिलेगा 8 फीसदी का रिटर्न
8 फीसदी का रिटर्न या ब्याज आपको निजी और सरकारी क्षेत्र की कंपनियों की एफडी पर मिल सकता है। इसके अलावा 8 फीसदी का रिटर्न आपको म्युचुअल फंड में भी मिल सकता है।
अगर मिले 10 फीसदी का रिटर्न
5000 रुपये महीने का करना होगा निवेश
-शुरू करें 5000 रुपये महीने का निवेश
-इस निवेश को 30 साल तक चालू रखें
-इस दौरान आप जमा करेंगे 18 लाख रुपये
-इस निवेश पर करीब 96 लाख रुपये का रिटर्न
-अगर 10 फीसदी मिले रिटर्न तो कुल मिलाकर 30 साल बाद आपके पास होगा 1.13 करोड़ रुपये
कहां मिलेगा 10 फीसदी का रिटर्न
10 फीसदी तक का रिटर्न आमतौर पर निवेश करके ही हासिल किया जा सकता है। यह निवेश म्यूचुअल फंड या शेयर बाजार में किया जा सकता है।
जानिए 10 साल से 19 फीसदी तक का रिटर्न देने वाले म्युचुअल फंड
पहले जाने टॉप 5 फंड
-एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने दिया है पिछले 10 सालों में औसतन 19.09 फीसद का रिटर्न
-निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने दिया है पिछले 10 सालों में औसतन 16.62 फीसद का रिटर्न
-डीएसपी मिडकैप म्यूचुअल फंड ने दिया है पिछले 10 सालों में औसतन 14.43 फीसद का रिटर्न
-इनवेसको इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड ने दिया है पिछले 10 सालों में औसतन 14.06 फीसद का रिटर्न
-एलएंडटी मिडकैप म्यूचुअल फंड ने दिया है पिछले 10 सालों में औसतन 14.03 फीसद का रिटर्न
अब जानें टॉप 3 और फंड
-कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड ने दिया है पिछले 10 सालों में औसतन 14.01 फीसद का रिटर्न
-टॉरस डिस्कवरी (मिडकैप) म्यूचुअल फंड ने दिया है पिछले 10 सालों में औसतन 13.12 फीसद का रिटर्न
-कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने दिया है पिछले 10 सालों में औसतन 12.64 फीसद का रिटर्न
नोट : रिटर्न की गणना 24 सितंबर 2020 की एनएवी के हिसाब से है।
-इन म्यूचुअल फंड स्कीमों का यह रिटर्न सिप माध्यम से निवेश पर मिला है
जानिए एसबीआई आरडी की ब्याज दरें
एसबीआई की ब्याज दरें समय समय पर बदलती रहती हैं। आजकल एसबीआई की आरडी की ब्याज दरें इस प्रकार हैं।
1 साल से 2 साल के बीच के लिए 5.10 फीसदी। वहीं एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को आरडी पर 5.60 फीसदी ब्याज दे रहा है।
2 साल के 3 साल के बीच की आरडी पर एसबीआई 5.10 फीसदी ब्याज दर दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को एसबीआई 5.60 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
3 साल से लेकर 5 साल तक की आरडी पर एसबीआई इस वक्त 5.30 फीसदी का ब्याज दे रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को एसबीआई 5.80 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
5 साल से लेकर 10 तक की आरडी पर एसबीआई 5.40 फीसदी का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा एसबीआई वरिष्ठ नागरिकों को इस वक्त 6.20 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
जानिए पोस्ट ऑफिस की आरडी की ब्याज दरें
पोस्ट ऑफिस हर 3 माह पर अपनी ब्याज दरों की समीक्षा करता है। पिछली समीक्षा के बाद पोस्ट ऑफिस की दरें 1 अप्रैल 2020 को बदली थीं। इस वक्त पोस्ट ऑफिस की आरडी की ब्याज दरें 5.8 फीसदी हैं। इन ब्याज दरों की अगली समीक्षा 1 अक्टूबर 2020 को होगी। पोस्ट ऑफिस की आरडी 5 साल के लिए ली जा सकती है। इसे बाद में 5 साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।
जानकारों की राय
बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम के अनुसार लम्बे समय के लिए किया गया निवेश वित्तीय लक्ष्य में सफल रहता है। निवेश चाहे जहां किया जाए, लेकिन यह लगातार किया जाना चाहिए। ऐसा करके आसानी से 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार किया जा सकता है।
[DISCLAIMER: यह आर्टिकल कई वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Common Pick अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है]
The post 50,000 रु महीने मिलेगा ब्याज, 5000 रु से शुरू करें निवेश, जानिए यह शानदार वित्तीय प्लानिंग has been posted first time at