सुशांत सिंह राजपूत को गए आज ढाई साल से भी ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन उनकी मौत के पीछे का राज़ आज तक लोगों के सामने नहीं आ सका है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस ने इस केस की शुरुआती जांच की और उनकी मौत को खुदकुशी बताकर इस केस को बंद कर दिया था लेकिन आज तक इस केस की सीबीआई जांच का फाइनल स्टेटमेंट सामने नहीं आ सका है। हालांकि यह जांच वक्त के साथ ठंडे बस्ते में चली गई थी लेकिन इस मामले ने एक बार फिर यू-टर्न ले लिया है।
गौरतलब है कि सुशांत की पोस्टमार्टम मुंबई के कूपर अस्पताल में किया गया था। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी कई लोगों ने सवालिया निशान खड़े किए थे। यह भी बताया गया था की पोस्टमार्टम को नियमों के हिसाब से नहीं किया गया था। हालिया खुलासे में फिर से कूपर अस्पताल से लेकर फॉरेंसिक रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉक्टर्स तक, सब को कटघरे में खड़ा कर दिया गया है। हाल ही में कूपर अस्पताल के मोर्चरी सर्वेंट रूपकुमार शाह ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कुछ ऐसी बातें बताई जिनसे इस मामले में नया मोड़ आ गया है।
रूप कुमार शाह ने किया सुशांत मामले में नया खुलासा: रूप कुमार शाह का दावा है कि जब सुशांत सिंह का शव ऊपर अस्पताल आया, भी उस दिन पोस्टमार्टम टीम का हिस्सा थे। उन्होंने बताया कि उस दिन हॉस्पिटल में 5 शवों का पोस्टमार्टम होना था जिनमें से एक शव वीआईपी था। जब वे वहां पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वे सुशांत सिंह राजपूत थे। रूप कुमार शाह के अनुसार सुशांत की गर्दन पर दो-तीन निशान थे साथ ही उनके शरीर पर भी कई निशान थे जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो किसी ने उन्हें पंच किया हो। रूप कुमार शाह ने आगे बताया “बॉडी का फोटोग्राफी हुआ था। साहेब को हमने बोला की सर वीडियाग्राफी कीजिए साहेब ने बोला तुम्हें जो काम मिला है वो काम करो. सुशांत को न्याय मिलना चाहिए…सुशांत का फोटो देखने के बाद लगता है कि यह मर्डर है.”
आज भी सुशांत के फैन्स कर रहे हैं इंसाफ का इंतजार: आपको बता दें कि सुशांत कि फैंस आज भी सोशल मीडिया पर उनके लिए इंसाफ की गुहार लगाते हैं। उनकी मौत के लिए कभी बॉलीवुड माफिया तो कभी उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती को जिम्मेदार बताया जाता है। इस नए खुलासे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सीबीआई जांच में थोड़ी तेजी तो जरूर आएगी। आपकी इस मामले पर क्या राय हैं हमें कमेंट में लिखकर जरूर बताएं।
The post आ’त्मह’त्या नहीं हत्या थी सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त! ढाई साल बाद सुलझी बड़ी गुत्थी appeared first on Moto News.