आईपीएल 2023 (IPL 2023) की नीलामी ने कई खिलाड़ियों की किस्मत का दरवाजा खोल दिया है. कई खिलाड़ियों और उनके परिवार के लिए यह पल बेहद ही भावुक करने वाला था. आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिनके परिवार का कुछ ऐसा ही हाल था. शुक्रवार को हुए मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के एक खिलाड़ी पर जमकर पैसे की बारिश हुई. यह खिलाड़ी अपने बेस प्राइस से 10 गुना ज्यादा कीमत पर बिके.
इन्हें खरीदने के लिए हैदराबाद और राजस्थान जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी में कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में हैदराबाद ने बाजी मारी जिसके बाद परिवार का रो-रोकर खुशी से बुरा हाल हो गया.
इस खिलाड़ी को लेकर मचा घमासान
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं हैरी ब्रुक है जिन्हें खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल ने शुरुआती बोली लगाई. फिर धीरे-धीरे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने दिलचस्पी दिखाई और 5 करोड़ तक बोली पहुंच गई.
उसके बाद हैदराबाद की फ्रेंचाइजी इस नीलामी में कूद गई और 10 करोड़ की राशि पार हो गई. बाद में हैदराबाद और राजस्थान के बीच जंग चलती रही और अंत में हैदराबाद ने 13.25 करोड़ में इस खिलाड़ी को खरीदा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
जैसे ही आईपीएल 2023 (IPL 2023) में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हैरी को 13.25 करोड़ में खरीदा, वैसे ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बताते हैं कि वह अपने घर पर मां और दादी के साथ खाना खा रहे थे, तभी उन्हें नीलामी में इतनी महंगे रकम में बिकने की जानकारी मिली.
उनकी मां और दादी यह सुनकर रोने लगी. इस खिलाड़ी ने अपने आक्रामक अंदाज से हर जगह सुर्खियां बटोरी हैं. यही वजह है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में वह इतने महंगे खिलाड़ी साबित हुए.
ALSO READ: हार्दिक पंड्या और केन विलियमसन में कौन होगा गुजरात का कप्तान और क्या होगी टीम में दोनों की भूमिका, कोच आशीष नेहरा ने किया खुलासा
शानदार है टी20 करियर
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में हैदराबाद की टीम में शामिल होने वाले हैरी ब्रुक अभी तक चार टेस्ट और 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में इस खिलाड़ी के नाम तीन शतक और एक अर्धशतक के दम पर 480 रन है.
उनके टी-20 इंटरनेशनल में कुल 372 रन हैं. ओवरऑल इस खिलाड़ी ने 99 टी-20 मैचों में 2432 रन बनाए हैं और उनका यह अनुभव आईपीएल 2023 (IPL 2023) में हैदराबाद को काफी काम आने वाला है.
ALSO READ: ‘मै नहीं मेरा बल्ला बोलता है…,’ मोहम्मद कैफ ने कसा तंज तो चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली पर साधा निशाना?