नए साल में टीम इंडिया अपने नए सफर की शुरूआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत को अगले साल की शुरुआत में यह घरेलू मैदान पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है । हालांकि श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए कल टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है।
बता दें दोनों ही देशों के बीच यह T20 सीरीज 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेली जाएगी। वही खबर तो यह भी है कि टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आएंगे।
टीम का टॉप आर्डर
जहां रोहित शर्मा अपनी चोट की वजह से इस सीरीज को नहीं खेल पाएंगे तो वही सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी अपनी शादी की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं है। ऐसे में कई सारे युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है, श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ के साथ शुभ्मन गिल को मौका मिल सकता है।
ईशान किशन भी तीसरे ओपनर का एक बेहतर विकल्प हैं, ईशान किशन टीम इंडिया के बाएं हाथ के ऊपर के अलावा एक बेहतरीन विकेटकीपर पर भी हैं।
टीम का मिडिल ऑर्डर
श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव अपनी वापसी कर रहे हैं तो वही श्रेयस अय्यर सूर्यकुमार यादव दीपक हुड्डा और ऋषभ पंत को मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर T20 सीरीज के लिए चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ियों की करें तो T20 सीरीज के लिए हार्दिक वाशिंगटन सुंदर जडेजा और शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट
स्पिन गेंदबाजों में अक्षर पटेल विजेंद्र चहल कुलदीप यादव टीम में अपनी जगह बना सकते हैं, तो वहीं तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह दीपक चाहर भुवनेश्वर कुमार मोहम्मद सिराज हर्षद पटेल और इमरान मलिक को श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में जगह मिल सकती है।
Read More : विराट कोहली की सीरीज जीतने के बाद दिखी दिलदारी, टीम इंडिया के ‘दुश्मन’ को ही दे दिया खास तोहफा
श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वॉड
शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अक्षर पटेल.
Read More : ‘मै नहीं मेरा बल्ला बोलता है…,’ मोहम्मद कैफ ने कसा तंज तो चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली पर साधा निशाना?