बीते शुक्रवार को कोच्चि में हुआ आईपीएल का मिनी ऑक्शन डिफेंडिंग आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटन्स के लिए बड़ा ही खास रहा। ऑक्शन में कोच आशीष नेहरा के नेतृत्व में कई खास खिलाड़ियों को बहुत कम दाम में खरीदकर अपनी टीम को और मजबूत किया। टीम ने केन विलियम्सन, शिवम मावी, मोहित शर्मा और ओडियन स्मिथ जैसे खिलाड़ियों को खरीदा।
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेगें केन विलियमसन
इन खिलाड़ियों में खासतौर पर केन विलियम्सन को खरीदने पर आशीष नेहरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा,
“केन एक अच्छे बल्लेबाज हैं। वह हमारे लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।”
वही उन्होंने हार्दिक पंड्या की बल्लेबाजी क्रम को लेकर कहा,
“हार्दिक पंड्या ने पिछले साल केवल एक बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी की, अन्यथा उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की। विलियमसन के साथ 3 पर, हार्दिक नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे।”
ALSO READ:भारत को विश्व कप 2011 जीताने वाले इस खिलाड़ी की आईपीएल 2023 में हुई एंट्री, मुंबई इंडियंस ने भारी कीमत देकर टीम में किया शामिल
गुजरात ने खरीदे जबरदस्त खिलाड़ी
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटन्स ने ऑक्शन में बड़ी जबरदस्त टीम दिखी। टीम के कोच आशीष नेहरा ने ऑक्शन में सात खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा, जिसमें उन्होंने केन विलियमसन, शिवम मावी और ओडियन स्मिथ जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ा।
इन खिलाड़ियों के आने के बाद गुजरात की टीम अब और काफी मजबूत नजर आ रही है। गुजरात की टीम अगले सीजन में भी हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में ही मैदान पर उतरेगी।
ALSO READ: एशिया कप से ही चोटिल चल रहे जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा हुए पूरी तरह से फिट, इस सीरीज से होगी दोनों की वापसी