मोहम्मद कैफ: कल भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मे 3 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश ने भारत को चौथी पारी में 145 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने 7 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. भारत ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह मजबूत कर ली है.
विराट कोहली फ्लॉप, पुजारा सुपरहिट
बांग्लादेश दौरे पर भारत के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली प्लाॅफ साबित हुए. विराट कोहली ने बांग्लादेश में चारों पारियों में सिर्फ 45 रन बना सके. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने इस सीरीज मे शानदार प्रदर्शन किया.
चेतेश्वर पुजारा ने इस टेस्ट सीरीज में एक शतक की मदद से 222 रन जोड़े. मैच के बाद चेतेश्वर पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल को एक इन्टरव्यू दिया जिसमे उन्होंने विराट कोहली को टार्गेट किया.
मोहम्मद कैफ ने पूछा, ट्राॅफी क्यों नही चुमते
मोहम्मद कैफ स्टार स्पोर्ट्स के कमेंटेटर है. जब चेतेश्वर पुजारा अपना साक्षात्कार दे रहे थे, तो मोहम्मद कैफ ने बीच में कहा,
‘आप बड़ा साधारण सा सेलिब्रेशन करते हो. थोड़ा बैट-वैट दिखाओ, थोड़ा एग्रेशन दिखाओ तो उसका विजुअल कई बार टीवी पर चलता है.’
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि
‘इन विजुअल्स को देखकर लोग ये याद रखते हैं कि पुजारा स्कोर कर रहा है, नहीं तो हमेशा आपके स्ट्राइक रेट की बात होती है. आप इतना धीमा खेलते हो उसकी बात होती है. भाई कुछ करो, ये जो ट्रॉफी मिली है, उसे किस करो, सोशल मीडिया पर डालो. लोगों को बताओ कि देखो भाई हमने अच्छा खेला और कमबैक में हमने मैन ऑफ द सीरीज जीती है.’
ALSO READ: एशिया कप से ही चोटिल चल रहे जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा हुए पूरी तरह से फिट, इस सीरीज से होगी दोनों की वापसी
चेतेश्वर पुजारा ने कहा मेरा बल्ला बोलता है
मोहम्मद कैफ के इस सुझाव पर पुजारा ने कहा कि,
‘कैफी भाई रन कर रहा हूं वो काफी है मेरे लिए, मेरे ख्याल से बल्ला काफी ज्यादा बोलता है. सेलिब्रेशन से अच्छा है कि जितने ज्यादा रन हो सकें और टीम के लिए कॉन्ट्रिब्यूट कर सकता हूं वो काफी जरूरी है. टीम ने भी काफी समय से ये महसूस किया है कि जिस तरह से मैं बल्लेबाजी करता हूं वो काफी महत्वपूर्ण है. बस मैं ऐसे ही रन बनाता रहूंगा और ज्यादा सेलिब्रेट करने का मेरा नेचर नहीं है.’
ALSO READ: हार्दिक पंड्या और केन विलियमसन में कौन होगा गुजरात का कप्तान और क्या होगी टीम में दोनों की भूमिका, कोच आशीष नेहरा ने किया खुलासा