एशिया कप और टी20 विश्व कप हारने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का गुस्सा टीम सलेक्टरों पर फूटा. बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के लिए बनाई गई चयन समिती को भंग कर दिया. टी20 विश्व कप के बाद भारत न्यूजीलैंड दौरा करने का गया था, जिसका सलेक्शन पहले ही हो चुका था. अब भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों का सलेक्शन बर्खास्त हुई सलेक्शन कमिटी करने वाली है. खबरों की माने तो इस दौरे से ही रोहित शर्मा की कप्तान पद से छुट्टी होगी और हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के नये टी20 कप्तान बनेंगे.
बीसीसीआई के सूत्र ने बताया
बीसीसीआई के सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक चेतन शर्मा की र्वतमान सेलेक्शन कमिटी श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिये दो भारतीय टीम को सेलेक्ट करने वाली है. इसकी जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा
, ‘पुरानी सेलेक्शन कमिटी शायद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल की टीम को सेलेक्ट करेगी.’
बीसीसीआई के सूत्र ने आगे कहा कि,
‘चेतन शर्मा और उनकी समिति अब भी घरेलू क्रिकेट देख रही है. उन्होंने पूरे विजय हजारे ट्राफी के मुकाबले देखे और रणजी ट्राफी के पहले 2 दौर के मैच भी. देबाशीष मोहंती ईडन गार्डन्स पर बंगाल और हिमाचल प्रदेश के बीच मैच देखने के लिए मौजूद थे. उन्हें 25 दिसंबर तक 2 महीने का विस्तार मिला है.’
ALSO READ: आईपीएल 2023 के लिए केकेआर ने बनाई अब तक की सबसे मजबूत टीम, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरे श्रेयस अय्यर तो जीत पक्की
अगला चयनकर्ता कौन हो सकता है
चयन समिती में एक मुख्य चयनकर्ता होता है जो चयन समिती का हेड होता है. टी20 सलेक्शन कमिटी के हेड चेतन शर्मा थे. अब चूंकि चयन समिती भंग हो गई है तो नई समिती के लिए आवेदन भी आने लगे है.
चेतन शर्मा और उनके मध्य क्षेत्र के साथी हरविंदर सिंह ने सेलेक्टर्स के पद के लिए फिर आवेदन किया है जिसमें वेंकटेश प्रसाद, नयन मोंगिया, मनिंदर सिंह, अतुल वासन, निखिल चोपड़ा, अमय खुरसिया, ज्ञानेंद्र पांडे और मुकुंद कुमार भी शामिल हैं. उम्मीद है कि क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी इन आवेदन पर जल्द ही फैसला लेगी.
ALSO READ: IND vs BAN: चेतेश्वर पुजारा ने राज से उठाया पर्दा इस वजह से विराट कोहली से पहले अक्षर पटेल से कराई गई बल्लेबाजी