टीम इंडिया (Team India) के लिए पिछला कुछ समय बिल्कुल ही आसान नहीं रहा क्योंकि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें गंभीर चोट के कारण लंबे समय के लिए टीम से बाहर रहना पड़ा. कई मौके पर इन खिलाड़ियों की कमी जरूर खली, लेकिन टीम इंडिया के पास कोई विकल्प नहीं था.
इस वक्त नए साल से पहले टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है और माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी अब जल्द ही फिट होकर आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के साथ हो जुड़े सकते हैं.
नए कप्तान को लेकर होगी घोषणा
रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया (Team India) का कप्तान कौन होगा इसे लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है. दरअसल चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद बर्खास्त कर दिया गया है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नए साल में श्रीलंका के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है.
देखा जाए तो इस वक्त टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अपने हाथ के अंगूठे में चोट की वजह से बाहर है. कई मौके पर हार्दिक पांड्या ने कप्तानी करते हुए भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.
जडेजा और बुमराह की वापसी तय
टीम इंडिया (Team India) के दो धुरंधर खिलाड़ी काफी समय से अपनी चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. खुशी की बात यह है कि जल्द ही यह दोनों टीम इंडिया (Team India) के साथ जुड़ने वाले हैं. एक तरफ जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी से रिकवरी कर रहे हैं.
वहीं रविंद्र जडेजा जो एशिया कप के दौरान घुटने की इंजरी से जूझ रहे थे वह भी रिकवरी कर चुके हैं. श्रीलंका के साथ टी-20 मैच के बाद वनडे सीरीज खेलनी है और माना जा रहा है कि यह दोनों स्टार खिलाड़ी वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं.
ALSO READ: भारत को विश्व कप 2011 जीताने वाले इस खिलाड़ी की आईपीएल 2023 में हुई एंट्री, मुंबई इंडियंस ने भारी कीमत देकर टीम में किया शामिल
वनडे वर्ल्ड कप से पहले आई खुशखबरी
टी-20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को गंवाने के बाद टीम इंडिया (Team India) के पास साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. यही वजह है कि कई चोटिल खिलाड़ी धीरे-धीरे अब टीम में रिकवरी करके वापसी करते नजर आ रहे हैं जो टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद ही अच्छी खबर है. जितनी जल्दी यह खिलाड़ी अभ्यास के लिए टीम से जुड़ेंगे उतना ही अच्छा होगा.
ALSO READ: IPL 2023: बेटे का करियर बनाने के लिए पिता ने छोड़ी थी बैंक की नौकरी, अब आईपीएल में धोनी की टीम से धमाल मचाएगा बेटा