पिछले कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही है कि भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया जा सकता है। लेकिन भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हार्दिक पंड्या से भी बेहतरीन टीम के कप्तान बन सकते हैं। ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं।
1.ऋषभ पंत –
रिषभ पंत भारतीय टीम के इस समय स्थाई सदस्य है। वह किसी भी परस्थितियों में मैच का रूख पलटने का दम रखते हैं। उन्होंने कई बार भारतीय टीम के लिए यह काम किया भी है। पंत बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी में भी काफी सक्षम है।
वह अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को काफी मैच जिता चुके हैं। यदि उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी का मौका मिलता है तो वहां भारतीय टीम के लिए एक अच्छे कप्तान बन सकते हैं।
2. संजू सैमसन –
संजू सैमसन भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज है। उनके अंदर एक लीडर बनने की क्षमता है। जो हमें आईपीएल 2022 में भी देखने को मिला। जहां उन्होंने अपनी टीम को पहली बार में ही आईपीएल के फाइनल में पहुंचने का कारनामा किया था।
इस लिहाज से संजू सैमसन को यदि भारतीय टीम की कप्तानी का मौका मिलता है, तो वह भारतीय टीम के लिए बेहतरीन कप्तान बन सकते हैं।
ALSO READ: मयंक अग्रवाल नहीं इस खिलाड़ी को बनाना चाहिए सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
3. सूर्यकुमार यादव –
सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस साल भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाए है साथ ही वह आईसीसी के नंबर एक टी20 बल्लेबाज भी है। सूर्यकुमार यादव को यदि भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाता है तो वह भारतीय टीम के एक अच्छे कप्तान बन सकते हैं।
ALSO READ: भुवनेश्वर कुमार को किया जाएगा नजरअंदाज, टीम की मालकिन काव्या मारन का ये पसंदीदा खिलाड़ी बनेगा सनराइजर्स हैदराबाद का नया कप्तान