श्रीलंकाई टीम, भारत का दौरा करने वाली है. भारतीय दौरे पर श्रीलंका तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज 3 जनवरी से शुरू होने वाली है. श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन कल होने वाला है. खबर आ रही है कि इस चयन से एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का दिल टूट सकता है.
संजू सैमसन का टूट सकता है दिल
श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट कम से कम दो विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाना चाहेगी. इस समय भारत के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ईशान किशन हैं. जहाँ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ने अपना बेस्ट फाॅर्म हासिल कर लिया है, तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़कर अपने स्थान मज़बूत कर लिया है.
ऐसे मे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह बताया जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ संजू सैमसन को मौका नही मिलने वाला है. भारतीय चयन कमिटी ज्यादा से ज्यादा हरफनमौला खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकती है, क्योंकि हम सब जानते हैं कि टी20 क्रिकेट आलराउंडरों का खेल है.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड
शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अक्षर पटेल.
ALSO READ: केएल राहुल ने खराब प्रदर्शन पर बनाया बहाना, सीधे तौर पर बीसीसीआई को ही ठहराया अपने खराब फॉर्म का जिम्मेदार
श्रीलंकाई दौरे का शेड्यूल
श्रीलंका के भारत दौरे पर पहले टी20 सीरीज खेला जाएगा. टी20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में और तीसरा और अंतिम मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है.
इस सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज होगा. वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में तो दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में होना है. तीसरा और अंतिम वनडे 15 जनवरी को केरल के तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा.
ALSO READ: IND vs SL: टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी की कप्तानी में इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!