बांग्लादेश के बाद भारत का अगला सीरीज श्रीलंका से होना तय हुआ है. इस दौरे पर श्रीलंका, भारत आने वाली है. श्रीलंका को यहाँ तीन मैचों की टी-ट्वेंटी सीरीज और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है. आइए इस लेख में जानते हैं कि यह सीरीज कब और कहाँ खेली जाएगी. साथ ही यह भी जानिए कि यह सीरीज किस चैनल पर देखी जा सकती है.
कब और कहाँ खेला जाएगा सीरीज
श्रीलंका के भारत दौरे पर पहले टी20 सीरीज खेला जाएगा. टी20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा. वही दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में और तीसरा और अंतिम मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है.
इस सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज होगा. वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में तो दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में होना है. तीसरा और अंतिम वनडे 15 जनवरी को केरल के तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा.
किस चैनल पर होगा प्रसारण
भारत और श्रीलंका सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होना है. अगर आप कही बाहर है और आपके पास लैपटॉप और मोबाइल फोन मौजूद है तो आप हाॅटस्टार पर इसका लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते है.
ALSO READ:STATS: 2022 में क्रिकेट की दुनिया में बने 7 सबसे बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
12 सालों से नही जीती सीरीज
श्रीलंका भारत में पिछले 13 सालों से भारत में टी20 सीरीज नही जीती है. श्रीलंका का पिछला बेस्ट प्रदर्शन साल 2009 में आया था जहाँ वह दो मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर पाया था. टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम श्रीलंका पर भारी पड़ी है. दोनों देशों के बीच अब तक 26 मैच खेले गए हैं. जिनमें भारत ने 17 और श्रीलंका ने 8 मैच जीते हैं.
इस दौरान एक मैच का परिणाम नहीं निकला. एकदिवसीय मैचों में भी श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों देशों के बीच 162 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं जिनमें टीम इंडिया ने 93 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं.
ALSO READ: विराट कोहली की सीरीज जीतने के बाद दिखी दिलदारी, टीम इंडिया के ‘दुश्मन’ को ही दे दिया खास तोहफा