भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 3 विकेट से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. इस बीच टीम इंडिया का एक खिलाड़ी चोट के कारण लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो चुका है.
दरअसल यह टीम इंडिया के लिए कई मायने में एक जोरदार झटका माना जा रहा है, क्योंकि 3 जनवरी से टीम इंडिया को तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए इस खिलाड़ी का होना काफी अहम था. इससे पहले टीम इंडिया को एक बुरी खबर सामने आई है और एक धाकड़ खिलाड़ी के बाहर होने से टीम मुश्किल परिस्थिति में पहुंच चुकी हैं.
चोट की वजह से लंबे समय के लिए बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी
हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं कप्तान रोहित शर्मा है जो अपने हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट लगने के कारण काफी समय से परेशान है. इस वक्त उनकी चोट और गंभीर हो चुकी है और माना जा रहा है कि जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से भी रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं.
इस सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने जो वनडे सीरीज खेला, उसमे रोहित शर्मा चोटिल हो गए, जो बांग्लादेश और भारत (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पूरी तरह बाहर हैं और अब आने वाले सीरीज के लिए भी वह उपलब्ध नहीं होंगे.
इस खिलाड़ी को दी जाएगी कप्तानी
इस वक्त रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं जहां भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि जनवरी महीने में जो श्रीलंका के साथ खिलाफ टी20 मुकाबला खेलना है, उसमें हार्दिक पांड्या को कप्तानी दी जा सकती हैं. इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तानी संभालते हुए शानदार खेल दिखाया था.
ALSO READ: IND vs BAN: भारत को हारा हुआ मैच जीताने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने किया खुलासा, बताया क्या थी श्रेयस अय्यर के साथ बल्लेबाजी की रणनीति
साल 2023 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
इस वक्त भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला चल रहा है. इसके बाद 3 जनवरी से टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है फिर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 10 जनवरी से होगी. ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम में बहुत सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
ALSO READ: IND vs BAN: “मै झूठ नहीं बोलूँगा लेकिन….” केएल राहुल ने 2-0 से सीरीज जीतने के बाद बोल दी बड़ी बात, अश्विन को नजरअंदाज कर इन्हें दिया जीत का श्रेय