मुंबई इंडियंस: पिछले काफी लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे है इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की आखिरकार चोट से वापसी हो गई है। उन्हें 21 महीने के बाद इंग्लैंड की वनडे टीम में जगह मिली है। उन्हें अगले महीने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ के लिए चुनी गई टीम में चुना गया है। जोफ्रा ने साल 2021 में भारत के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला खेला था।
साल 2021 में हुए थे चोटिल
जोफ्रा आर्चर ने साल 2021 में चोटिल हुए थे। उन्हें कोहनी में स्ट्रेस फैक्चर हुआ थाऔर फिर उनकी बैक में दिक्कत आई। इस चोट से ठीक ही हो रहे थे कि उसी बीच आर्चर की उंगली की भी सर्जरी हुई, जोकि उन्हें फिश टैंक की पर्त के दौरान लगी थी।
इसके बाद कुछ दिनों पहले ही वह चोट से ठीक हुए थे। वे पिछले दिनों इंग्लैंड लांयस की ओर से पाकिस्तान ए टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे।
ALSO READ: IND vs BAN, 2nd TEST, STATS: दूसरे मैच के पहले दिन बने 5 रिकॉर्ड, 12 साल बाद वापसी करते ही जयदेव उनादकट ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस के लिए है खुशखबरी
जोफ्रा आर्चर का ठीक होना आईपीएल नीलामी 2023 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है, जोफ्रा आर्चर चोटिल होने की वजह से पिछले साल आईपीएल में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे और मुंबई इंडियंस को उनकी कमी खूब खली थी, लेकिन अब जब ये खिलाड़ी चोट से उबरकर इंग्लैंड टीम में वापसी कर रहा है, तो ऐसे में आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी के खेलने की पूरी सम्भावना है।
आपको बता दें कि 27 जनवरी से इंग्लैंड की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ शुरू होगी। सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को, दूसरा वन-डे 29 जनवरी को और तीसरा वन-डे मैच 1 फरवरी को खेला जाएगा। यहां सभी मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए अगले साल होने वाले विश्व कप के लिहाजे से काफी महत्वपूर्ण होने वाले है।
इंग्लैंड टीम- जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रूक, सैम कुर्रन, बेन डकेट, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स
ALSO READ: IND vs BAN: “किसी काम का नहीं है ये, बस टीम पर बोझ बनकर बैठा है निकालो इसे बाहर” 30 गेंदों में 3 रन बनाने के बाद केएल राहुल और BCCI पर भड़के फैंस