‘मैंने डॉगी को प्यार करने की कोशिश की. लेकिन वो मेरे करीब आ गया… ‘
इंस्टाग्राम रील बनाते हुए कुत्ते को लात मारने वाली मोहतरमा का नया वीडियो आया है. इसमें उन्होंने अपनी हरकत के लिए माफी मांगी है. कह रही हैं कि असल में वो तो कुत्ते को प्यार करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन कुत्ते के करीब आने से डर गईं. इसलिए लात मार दी. और वीडियो में सुनाई दे रही गालियों पर बोली हैं कि दिल्ली-मुंबई में तो लोग गाली देते ही हैं. काजल किरन नाम की इस इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ने कहा,
“जो हुआ वो कुछ सोचा-समझा नहीं था. मैं जानवरों से बहुत प्यार करती हूं. मैंने डॉगी को प्यार करने की कोशिश की. लेकिन वो मेरे करीब आया तो मैं डर गई. तो मैंने उसको किक कर दिया. और (मेरी) लैंग्वेज गंदी थी इसके लिए मैं सबको सॉरी बोलती हूं. लेकिन आप को पता ही है दिल्ली, मुंबई की भाषा में गाली निकलती है. लेकिन ये गलत है. मैं भी एनीमल से बहुत प्यार करती हूं. कल के वीडियो से आप लोगों को जो तकलीफ हुई उसके लिए मैं सॉरी बोलना चाहती हूं. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था. फिर भी मैं आपसे सॉरी बोलती हूं. क्योंकि मुझे आप लोगों की नफरत नहीं चाहिए. मुझे आपका प्यार चाहिए. आप लोगों का हक है कि अगर मैं कुछ गलत करूं तो आप लोगों मुझे बोलो.”
हालांकि काजल किरन ने कुछ देर बाद अपना ये माफ़ी मांगने वाला नया वीडियो भी इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया.
बहरहाल, इससे पहले बुधवार, 30 नवंबर को काजल का जो वीडियो वायरल हुआ था, उसे देखकर लगता नहीं कि काजल ने डर में कुत्ते को लात मार दी. ये देखना दुर्लभ था कि कोई कुत्ते से डर कर भागा नहीं, बल्कि उसे ही लात मारकर भगा दिया. और ना सिर्फ भगाया, बल्कि जानवर को लात मारने के बाद हंसी ठट्ठा भी किया.
काजल किरन का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी हरकत पर आपत्ति जताई थी. अमेरिका में रह रहीं ऐक्टर और पशु अधिकार कार्यकर्ता तराना सिंह ने इस वीडियो को लेकर ट्विटर पर शिकायत की और कहा कि ये बेहद भयावह है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था,
‘ये बेहद भयावह और अमानवीय है. क्या हम लाइक्स और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए इस स्तर तक गिर जाएंगे? हम युवाओं और बच्चों को क्या सिखा रहे हैं?’
इसके बाद तराना सिंह ने इंडिया टुडे से कहा,
‘केवल कुछ लाइक पाने और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए इन्फ्लुएंसर द्वारा एक बेजुबान आवारा कुत्ते को लात मारते देखना निराशाजनक है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ये समाज के लिए कलंक हैं.’
कई यूजर्स ने कहा कि ये हरकत ‘पशु क्रूरता’ के दायरे में आती है. कुछ यूजर्स ने अथॉरिटीज के पास शिकायतें भी भेज दीं.
The post इंस्टा वीडियो के लिए कुत्ते को लात मारने वाली महिला की सफाई मत सुनना, गुस्सा बढ़ जाएगा! appeared first on Moto News.