चेन्नई सुपर किंग्स ने अगले सीजन के लिए अपने कोचिंग सिस्टम में थोड़ा बदलाव किया है. अब ख़बर आ रही है कि लक्ष्मीपति बालाजी के जगह वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो टीम के गेंदबाज कोच होंगे. आप से बता दें कि इस सीजन के लिए ड्वेन ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम से रिलीज कर दिया था.
संन्यास के बाद ड्वेन ब्रावो को बनाया गेंदबाजी कोच
लंबे समय से बालाजी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़े थे. लेकिन इस बार उनके जगह पर ड्वेन ब्रावो को सलेक्टर किया गया है. एक बयान में चेन्नई के मैंनेजेमेट ने कहा कि,
‘ड्वेन ब्रावो को अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. लक्ष्मीपति बालाजी आईपीएल के अगले सीजन से ब्रेक ले रहे हैं, व्यक्तिगत प्रतिबद्धताएं हैं लेकिन वह सीएसके अकादमी के लिए उपलब्ध रहेंगे.’
ALSO READ:टीम इंडिया से जडेजा की जगह खाने वाले वाशिंगटन सुंदर, एक कान से है बहरे, इस वजह पड़ा सुन्दर नाम
ब्रावो ने कहा उत्साहित हूँ
इस नए रोल पर बात करते हुए आईपीएल लीजेंड ड्वेन ब्रावो ने कहा कि,
‘मैं इसका इंतजार कर रहा था, क्योंकि ऐसा ही कुछ मैं अपने क्रिकेट करियर के बाद देख रहा हूँ. मुझे गेंदबाजों के साथ काम करने में मजा आता है, मैं इसके लिए उत्साहित हूं. मुझे नहीं लगता कि गेंदबाज से कोच के रूप में मुझे कुछ भी बदलना पड़ेगा, मैं जब खेल भी रहा होता हूं तो गेंदबाजों के साथ इस पर काम करता हूं कि बल्लेबाजों से एक कदम आगे रहा जाए, कैसे प्लान किया जाए. बस हां, एक फर्क रहेगा कि अब मैं खिलाड़ियों के साथ ग्राउंड पर नहीं रहूंगा.’
कैसा था ड्वेन ब्रावो का करियर
ड्वेन ब्रावो आईपीएल के लीजेंड माने जाता हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार चैंपियन बनाने में ड्वेन ब्रावो का बड़ा रोल रहा है. ब्रावो ने अभी तक आईपीएल में 161 मैच खेला है जिसमें उनके बल्ले से 1560 रन निकला है. वही गेंदबाजी में उन्होंने 183 विकेट चटकाए हैं. जिसमे 22 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट रहा है. गेंदबाज और बल्लेबाजी के अलावा ड्वेन ब्रावो एक शानदार क्षेत्ररक्षण भी थे.
ALSO READ:‘आप संजू सैमसन को 1 मैच खिलाने के बाद ड्राप करते हो इसका कोई सेंस बनता है’, टीम सिलेक्शन पर भड़के आकाश चोपड़ा