सीमा सचदेव सोहेल खान से तलाक लेने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम बन गई है। हाल ही में उनका करण जौहर की डिनर पार्टी से एक ड्रंक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के तुरंत बाद ही सीमा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीमा सचदेव गाड़ी से उतरकर मीडिया कर्मियों को स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रही हैं। सीमा ने एक लंबा फ्लोरल ड्रेस पहना हुआ है जिसे उन्होंने गोल्डन कलर के बूट्स के साथ पेअर किया है। सीमा का पूरा लुक बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। उनके बिल्कुल पीछे एक आदमी है जिसने मुंह पर काला कपड़ा बांधा हुआ है और हाथ में चाकू लेकर उनके पीछे खड़े होकर उन्हें चाकू दिखा रहा है।
View this post on Instagram
A post shared by @varindertchawla
ध्यान से वीडियो देखने पर स्पष्ट हो जाएगा सब कुछ: अरे घबराइए नहीं! यह कोई असली अटैकर नहीं है। आप ध्यान से जब वीडियो देखेंगे तो आपको नजर आएगा कि उस आदमी के हाथ में एक पेपर है जिस पर लिखा है ‘ यू कुड बी नेक्स्ट’; यानी आप अगले व्यक्ति हो सकते हैं। दरअसल, यह नकली स्टंट तुषार कपूर की आने वाली फिल्म मारीच के लिए किया गया है। यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर होगी। इस फिल्म के द्वारा तुषार कपूर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले वह बड़े पर्दे पर 2017 में गोलमाल अगेन फिल्म में नजर आए थे।
सीमा सचदेवा और एकता कपूर हैं अच्छी दोस्त: आपको बता दें कि सीमा सचदेव तुषार कपूर की बड़ी बहन एकता कपूर की बहुत अच्छी दोस्त हैं। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें आपको एक से ज्यादा एंडिंग देखने को मिलेंगी। फिल्म की कहानी के हिसाब से जितनी भी एंडिंग हो सकती थी वे सभी एंगल इस फिल्म में डाले गए हैं। फिल्म मेकर्स ने बताया कि कौन सी एंडिंग सबसे सही होगी यह ऑडियंस को खुद ही डिसाइड करना है।
तुषार कपूर के अलावा एक्ट्रेस सीरत कपूर भी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। वे तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इन दोनों के अलावा एक्टर नसीरुद्दीन शाह का भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार है। फिल्म 9 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। मारीच ध्रुव लाथेर द्वारा लिखित और निर्देशित है। अब देखना यह है कि इस फिल्म का इंटरेस्टिंग कांसेप्ट ऑडियंस को सिनेमाघरों तक लाने में सफल रहता है या नहीं।
The post सोहेल के बारे में बात करने के बाद एक्स पत्नी सीमा पर हुआ जान लेवा हमला, Video में रिकॉर्ड हुआ सब कुछ appeared first on Moto News.