5G सर्विसेस का विस्तार भारत में तेजी से हो रहा है. Jio और Airtel दोनों ही कंपनियों ने भारत में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर दी है. दोनों टेलीकॉम ऑपरेटर्स अपनी सर्विस का विस्तार धीरे-धीरे दूसरे शहरों में भी कर रहे हैं. एयरटेल ने हाल में ही एक और नए शहर को अपनी लिस्ट में जोड़ लिया है, जिसके बाद Airtel 5G Plus सर्विस वाले शहरों की संख्या 11 हो गई है.
लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो कंपनी ने अपनी 5G सर्विस को पुणे लोहेगाव एयरपोर्ट पर लॉन्च कर दी है. इसके साथ ही ये महाराष्ट्र का पहला एयरपोर्ट है जहां यूजर्स को भारती एयरटेल की 5G सर्विस मिलेगी. यह सर्विस उन यूजर्स को मिलेगी, जो एयरपोर्ट पर मौजूद होंगे. इससे पहले कंपनी के गुरुग्राम में भी अपनी सर्विस लॉन्च की है.
अक्टूबर में शुरू हुई है 5G सर्विस
Airtel 5G Plus सर्विस की शुरुआत देश के कई शहरों में हो चुकी है. कंपनी ने इस सर्विस को एक अक्टूबर को देश में 5G लॉन्च होने के साथ ही इंट्रोड्यूस कर दिया था. शुरुआत में कंपनी ने अपनी 5G सर्विस को 8 शहरों में लॉन्च किया था. बाद में इन शहरों की लिस्ट में तीन और नाम जोड़े गए हैं.
इन शहरों में मिल रही है एयरटेल 5G सर्विस
शहरों की बात करें तो कंपनी ने शुरुआत में 8 शहर- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, सिलीगुड़ी, बेंगलुरु और नागपुर में लॉन्च किया था. अपनी सर्विस का विस्तार करते हुए कंपनी ने इस लिस्ट में गुरुग्राम, पानीपत और अब पुणे का नाम भी जोड़ लिया है. इस तरह से आप एयरटेल की 5G सर्विस को 11 शहरों में एक्सपीरियंस कर सकते हैं.
इस शहर में लॉन्च हुआ Airtel 5G, आपको मिलेगी सर्विस? ऐसे करें चेक
हालांकि, इन शहरों में भी आपको पूरी तरह से 5G सर्विस नहीं मिलेगी. कंपनी ने इन 11 शहरों में 5G सर्विस की शुरुआत की है, जिसमें चुनिंदा जगहों पर आपको सर्विस मिलेगी. पूरे शहर में सर्विस का विस्तार होने में अभी वक्त लगेगा.
जियो ने भी कई शहरों में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर दी है. कंपनी की सर्विस दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी, बेंगलुरु, हैदराबाद और राजस्थान के नाथद्वारा (5G बेस्ड Wi-Fi) में मिल रही है.
क्या है रिचार्ज और सिम का मामला?
फिलहाल आपको 5G सर्विस यूज करने के लिए कोई नया रिचार्ज प्लान नहीं खरीदना पड़ रहा है. बल्कि आप अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान पर ही 5G सर्विस को एक्सपीरियंस कर सकते हैं. इसके लिए आपका फोन 5G सपोर्ट वाला होना चाहिए और आपका 5G इनेबल एरिया में होना भी जरूरी है. वहीं आप अपने मौजूदा सिम कार्ड पर ही 5G सर्विस को यूज कर सकते हैं, इसके लिए आपको नया सिम कार्ड खरीदने की जरूरत नहीं है.
[DISCLAIMER: यह आर्टिकल कई वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Common Pick अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है]
The post खत्म हुआ इंतजार! अब इन शहर में भी मिलेगी Airtel 5G सर्विस, बिना एक्स्ट्रा खर्च किए मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट has been posted first time at The Digital Akhbar.